वाराणसी: दशाश्वमेध घाट पर गंगा में मिला वृद्ध महिला का शव, पहचान नहीं हो पाई

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा नदी में एक वृद्ध महिला का शव मिला है, पुलिस उसकी पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।

Thu, 25 Sep 2025 11:06:03 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट के सामने गंगा नदी में बुधवार सुबह एक वृद्ध महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। अधिकारियों के अनुसार मृत महिला की उम्र लगभग 70 से 75 वर्ष के बीच आंकी गई है। वह साड़ी और ब्लाउज पहने हुए थीं और उनके छोटे बाल थे। प्रारंभिक जांच में वेशभूषा और शक्ल-सूरत को देखते हुए महिला दक्षिण भारतीय प्रतीत हो रही हैं।

पुलिस का कहना है कि शव संभवतः कहीं और से बहते हुए दशाश्वमेध घाट तक पहुंचा होगा। हालांकि शव फूला हुआ नहीं था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि मृत्यु हाल ही में हुई होगी। महिला की पहचान अभी तक स्थापित नहीं हो पाई है। इस कारण पुलिस आसपास के दक्षिण भारतीय मठों, धर्मशालाओं और गेस्ट हाउसों में पूछताछ कर रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने के दरोगा, सिपाही और महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस ने मृतका की पहचान जल्द से जल्द हो सके, इसके लिए शव की तस्वीर संबंधित विभागों को भेज दी है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी फोटो जारी कर दी गई है, ताकि परिजनों तक सूचना पहुंच सके।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला वाराणसी की स्थानीय निवासी थीं या किसी धार्मिक यात्रा के लिए शहर आई थीं। पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद ही आगे की जानकारी सामने आ सकेगी।

वाराणसी: जीएसटी सुधारों का दिखा असर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लिया बाजार का जायजा

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्याएं, तुरंत दिए समाधान के निर्देश

वाराणसी: रामनगर में एसओजी-2 की बड़ी कार्रवाई, तेल कटिंग गिरोह का पर्दाफाश,आठ आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी: रामनगर के बूथ 389 पर गूंजे दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार, दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

वाराणसी में दुर्गापूजा का उल्लास, ऑपरेशन सिंदूर थीम से देशभक्ति का संदेश