वाराणसी: बड़ागांव के कुड़ी गांव में बिजली के तार चोरी, विभाग पर लापरवाही का आरोप

वाराणसी के कुड़ी गांव में गिरे बिजली खंभों से अज्ञात चोरों ने तार चुराए, ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं।

Mon, 22 Sep 2025 13:19:38 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: बड़ागांव ब्लॉक के कुड़ी गांव में बिजली के तार चोरी होने की घटना सामने आई है। यह चोरी उन खंभों से की गई है जो कुछ दिन पहले टूट कर गिर गए थे। ग्रामीणों के अनुसार बीती रात अज्ञात चोर इन खंभों से लटक रहे केबल वाले तार उठा ले गए और विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी।

गांव के स्थानीय निवासी कलाम अंसारी ने बताया कि चोरी हुए तार जाबीर के मकान से अलाउ के घर तक के हिस्से में लगे थे। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी देने के लिए बिजली विभाग से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संबंधित जूनियर इंजीनियर से बात नहीं हो सकी। लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही और टूटे खंभों की समय पर मरम्मत न होने के कारण ही चोरों को यह मौका मिला।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि खंभे सिंचाई विभाग की नाली के पास गिरे हुए थे और कई दिनों से तार लटक रहे थे। रात के अंधेरे में चोर आसानी से तारों को काटकर ले गए। घटना से गांव में बिजली आपूर्ति पर असर नहीं पड़ा है, लेकिन लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा और विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती हैं।

स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि टूटे खंभों की मरम्मत जल्द की जाए और तारों को सुरक्षित तरीके से जोड़ा जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ग्रामीणों का कहना है कि यदि विभाग समय रहते कदम उठाता तो चोरी की यह वारदात टल सकती थी।

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल