वाराणसी: पूर्व विधायक के बेटे ने घर के गेट पर खड़ी की दीवार, परिवार को भीतर किया बंद

वाराणसी में पूर्व भाजपा विधायक के बेटे पर घर के गेट पर दीवार खड़ी कर परिवार को अंदर बंद करने का आरोप लगा है।

Wed, 17 Sep 2025 11:45:21 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: पूर्व भाजपा विधायक सुनीता सिंह के बेटे प्रशांत सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने वाराणसी के बजरडीहा इलाके में स्थित एक मकान के गेट के सामने दीवार खड़ी कर दी और परिवार को घर के भीतर ही बंद कर दिया। बाहर खड़ी महिला अपने बच्चों की चीखें सुनती रही, जो अंदर से लगातार मां को पुकारते रहे। यह घटना 14 सितम्बर की है लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस मौके पर मौजूद रही लेकिन उसने उचित कार्रवाई नहीं की।

पीड़िता गीता देवी का आरोप है कि घटना के दिन सुबह से ही पूर्व विधायक के बेटे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और दीवार बनाने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने डॉयल 112 पर कॉल किया। पुलिस आई और दोनों पक्षों को बजरडीहा चौकी बुलाया। चौकी इंचार्ज ने कागजात देखने के बाद प्रशांत सिंह के पक्ष में यह कहते हुए बयान दिया कि उनके कागज सही हैं और उनके साथ जुल्म नहीं होगा। इसके बाद गीता देवी और उनके परिजनों को चौकी में बैठाए रखा गया, जबकि दूसरे पक्ष को जाने दिया गया।

इस दौरान प्रशांत सिंह और उनके लोगों ने मकान के गेट पर ताला लगा दिया और घर के अंदर मौजूद महिलाओं और बच्चों को बंद कर दिया। बाद में गेट के सामने करीब चार फीट ऊंची दीवार बना दी गई। गीता देवी ने पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस पर कोई त्वरित कदम नहीं उठाया।

गीता देवी ने बताया कि वर्ष 2009 में उनके पिता और चाचाओं ने तीन बिस्सा जमीन की रजिस्ट्री कराई थी, जिस पर उनका मकान बना है। इसी क्षेत्र में पूर्व विधायक सुनीता सिंह के पति परीक्षित सिंह ने भी जमीन खरीदी थी और आपसी सहमति से उन्हें रास्ता दिया गया था। लंबे समय तक यह व्यवस्था ठीक रही लेकिन हाल ही में जब प्रशांत सिंह ने अपनी सोसाइटी का निर्माण शुरू किया तो विवाद गहरा गया।

पीड़िता का कहना है कि 2012 में प्रशांत सिंह ने सड़क की ओर मौजूद चार बिस्सा जमीन खरीद ली थी, जिससे उनके मकान का गेट सोसाइटी के रास्ते में आने लगा। इसके बाद उनसे घर बेचने का दबाव बनाया जाने लगा। हाल ही में जब वाराणसी विकास प्राधिकरण ने सुरक्षा कारणों से सोसाइटी के रजिस्ट्रेशन को रोक दिया तो प्रशांत सिंह ने गेट के सामने दीवार खड़ी करने की कोशिश की।

इस विवाद पर पुलिस ने कहा कि मामला जमीन और रास्ते से जुड़ा हुआ है और इसे शांतिपूर्वक हल करने के लिए दोनों पक्षों को पाबंद किया गया है। एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि मामले को एसडीएम सदर तहसील के पास भेजा गया है जहां लेखपाल द्वारा मापी की जाएगी और फिर जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कब्जा तय किया जाएगा।

विवाद का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों और महिलाओं को बंद कर बाहर दीवार खड़ी करना गंभीर मामला है और पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए थी। अब मामला अदालत और प्रशासनिक जांच के स्तर पर चला गया है और अंतिम समाधान अदालत के आदेश के आधार पर होगा।

बलिया में भीषण सड़क हादसा, गलत दिशा से आ रही बाइक ने पुलिस जवान की जान ली

जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस 25 सितंबर से नियमित मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

मिर्जापुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 47 लाख से अधिक का जुर्माना

जौनपुर में भीषण सड़क हादसा अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा मौके पर मौत

वाराणसी: सपा ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा, सरकार का अवकाश रद्द करने पर विरोध