प्रयागराज में पूर्व सांसद की बेटी की शादी, करवरिया बंधु पैरोल पर आकर झूमे

प्रयागराज में पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया की बेटी मीनाक्षी की शादी की रस्में, पैरोल पर आए करवरिया बंधुओं ने जमकर धूम मचाई.

Sat, 29 Nov 2025 11:53:43 - By : Yash Agrawal

प्रयागराज में बसपा के पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया की बेटी मीनाक्षी की शादी की तैयारियां चरम पर हैं. परिवार में उत्साह का माहौल है और रस्मों के बीच खूब धूमधाम देखने को मिल रही है. शादी से पहले की हल्दी और मेहंदी की रस्मों में करवरिया बंधु, जो पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं, जमकर थिरके और स्टेज पर गानों से समां बांध दिया. परिवार के सभी सदस्यों की खुशी देखते ही बन रही थी.

रस्मों के दौरान पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया खुद स्टेज पर पहुंचे और किशोर कुमार का प्रसिद्ध गीत तुम हाथ पकड़ लो दुनिया बदल सकता हूं गा कर माहौल को भावुक और उत्साहपूर्ण बना दिया. बड़े भाई को देख छोटे भाई और पूर्व विधायक उदयभान करवरिया भी स्टेज पर आ गए और उन्होंने भी गायन और नृत्य से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. परिवार में लंबे समय बाद ऐसे खुशनुमा पल देखने को मिले और सभी सदस्यों ने मिलकर बेटी मीनाक्षी के विवाह पूर्व उत्सव को यादगार बना दिया.

मीनाक्षी की शादी प्रयागराज के डॉक्टर सिद्धार्थ से तय हुई है. डॉक्टर सिद्धार्थ का परिवार राजस्थान और जयपुर के राज्यपाल रहे कलराज मिश्रा के रिश्तेदारों में आता है. यह रिश्ता कलराज मिश्रा के भतीजे हरेंद्र मिश्रा की पहल से तय हुआ. सिद्धांत के पिता संजय कुमार त्रिपाठी अंबेडकरनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं. दोनों परिवारों के बीच यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

करवरिया परिवार की खुशी के बीच यह भी उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया वर्तमान में नैनी केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. उन पर 1996 में पूर्व विधायक जवाहर यादव और उनके ड्राइवर की हत्या का आरोप है. इसी मामले में पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, एमएलसी सूरज भान करवरिया और परिवार के करीबी रामचंद्र त्रिपाठी को भी सजा सुनाई गई थी. शादी के कारण करवरिया बंधु हाल ही में पैरोल पर बाहर आए हैं.

शादी की तैयारियों ने करवरिया कोठी को एक भव्य वेडिंग सेट में बदल दिया है. कल्याणी देवी मोहल्ला स्थित घर में रंग रोगन, फूलों की सजावट, मेहमानों के लिए खास सोफे और पारंपरिक रस्मों की धूम ने पूरे माहौल को उत्सव में बदल दिया. महिलाएं एक दूसरे को महावर लगाते हुए रस्में निभा रही थीं और विवाह गीतों के साथ हंसी ठिठोली का दौर चलता रहा. इसी दौरान उदयभान करवरिया ने अपनी भाभी कल्पना करवरिया के साथ मजाक करते हुए परिवार में हंसी का माहौल बना दिया. कैमरे के सामने दोनों की यह हल्की नोकझोंक परिवार के सदस्यों को खूब भायी.

पूर्व विधायक उदयभान ने बताया कि मीनाक्षी की शादी को यादगार बनाने के लिए पूरा परिवार और उनके समर्थक जी जान से जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए असली वीवीआईपी वे कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने हमेशा परिवार का साथ दिया. दुल्हन मीनाक्षी ने बताया कि उसकी बहनें साक्षी, समृद्धी, प्रतिभा और गरिमा शादी की तैयारियों में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. परिवार के छोटे सदस्य नेवान मिश्रा ने उत्साह से बताया कि शादी का आनंद लेने के लिए उसने स्कूल से छुट्टी ले रखी है.

पूरा करवरिया परिवार इन खुशियों के बीच बेटी की शादी को विशिष्ट और यादगार बनाने में जुटा है. रस्मों की रौनक और परिवार की एकजुटता ने इस शादी को प्रयागराज में चर्चा का विषय बना दिया है.

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक 52वां शतक

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख किया, सांस्कृतिक एकता को रेखांकित किया।

काशी में इंसानियत की मिसाल, श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा कुत्तों का सहारा

वाराणसी: अतिक्रमण से जूझ रही यातायात व्यवस्था, लाखों लोग प्रतिदिन जाम से परेशान

काशी तमिल संगमम 4.0: बीएचयू में रन फॉर केटीएस मैराथन, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा