Mon, 14 Jul 2025 12:50:31 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
पुडुचेरी: देश की फैशन और मॉडलिंग इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। प्रसिद्ध मॉडल सैन रेचल ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। यह घटना पूरे मॉडलिंग जगत को झकझोरने वाली है, क्योंकि सैन की पहचान न सिर्फ एक उभरती हुई मॉडल के तौर पर थी, बल्कि वे हाल के वर्षों में कई राष्ट्रीय ब्रांड्स और रैंप शोज़ का भी चेहरा बन चुकी थीं।
घटना पुडुचेरी के एक आवासीय इलाके में हुई, जहां सैन अपने पति के साथ रहती थीं। पुलिस के अनुसार, रविवार देर रात उनका शव उनके ही घर में पंखे से लटकता हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, जिसमें एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। सुसाइड नोट में सैन ने यह साफ लिखा है कि उनके इस कदम के लिए किसी को दोषी न ठहराया जाए।
पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि सैन रेचल पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव और भारी कर्ज से जूझ रही थीं। बताया जा रहा है कि उन्हें पेशेवर असफलताओं और आर्थिक संकट ने गहरी चिंता में डाल दिया था। पुलिस को शक है कि इन्हीं वजहों के चलते उन्होंने यह कठोर कदम उठाया।
स्थानीय प्रशासन की ओर से मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अब उनके वित्तीय लेन-देन और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है।
गौरतलब है कि सैन रेचल ने पिछले साल ही शादी की थी और उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ महीने पहले तक की तस्वीरों में वे खुश नजर आ रही थीं। ऐसे में उनका यूं अचानक दुनिया को अलविदा कह जाना उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के लिए बेहद चौंकाने वाला है।
मॉडलिंग इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत पर शोक जताया है। कुछ ने मॉडल्स और कलाकारों पर काम के तनाव और ग्लैमर इंडस्ट्री में व्याप्त दबाव को लेकर चिंता भी व्यक्त की है।
सैन रेचल की मौत एक बार फिर उस स्याह पहलू को उजागर करती है, जिसे अक्सर शोहरत की चमक में नजरअंदाज कर दिया जाता है। पुलिस जांच जारी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि स्थिति की पूरी सच्चाई सामने आ सके।