अलीगढ़: गोपी पुल के पास भयावह सड़क हादसा, कार-कैंटर की टक्कर में पांच जिंदा जले

अलीगढ़ के अकराबाद में गोपी पुल के पास कार-कैंटर की भीषण टक्कर, टायर फटने से पांच लोग जिंदा जल गए।

Tue, 23 Sep 2025 14:07:42 - By : Shriti Chatterjee

मंगलवार सुबह अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के गोपी पुल के पास एक भयावह सड़क हादसे में चार दोस्तों समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एटा से अलीगढ़ की ओर जा रही एक तेज रफ्तार सीएनजी कार का टायर अचानक फट गया। बेकाबू कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा रही कैंटर से टकरा गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार रॉन्ग साइड से कैंटर में टकराई। राहगीर दौड़े और कार से एक व्यक्ति को बाहर निकालने में सफल रहे, लेकिन जब तक बाकी लोगों को बचाया जाता, दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में कार सवार सभी चार लोग और कैंटर चालक जिंदा जल गए। आग लगने की घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 20-25 मिनट में आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक शवों की हालत अत्यंत भयावह थी। पुलिस ने सभी शवों को बॉडी बैग में भरकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया। अभी तक मरने वालों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

हादसे के समय कार की नंबर प्लेट भी जल गई थी, जिससे यह पता नहीं चल पाया कि यह किस जिले की थी। कार एटा से अलीगढ़ की ओर जा रही थी और कैंटर अलीगढ़ से एटा की तरफ जा रहा था। हादसे की सूचना मिलने पर एसपी देहात अमृत जैन भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हाईवे पर जाम लग गया, जिसे क्रेन की मदद से जली हुई गाड़ियों को हटाकर साफ किया गया।

हादसे में गंभीर रूप से झुलसे एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन करीब पांच घंटे बाद उसकी भी मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या चार से बढ़कर पांच हो गई।

मृतकों में शामिल हैं:
अतुल पुत्र देवेंद्र यादव, 19 वर्ष, निवासी भूतेश्वर कॉलोनी, थाना सिकंदराराऊ, जनपद हाथरस
देव पुत्र संजय शर्मा, 22 वर्ष, निवासी बजरियाज मोहल्ला, थाना सिकंदराराऊ, जनपद हाथरस
हर्षित पुत्र अखिलेश माहेश्वरी, 19 वर्ष, निवासी कासगंज रोड, थाना सिकंदराराउ, जनपद हाथरस
मयंक उर्फ मोनू पुत्र कुशल पाल, 22 वर्ष, निवासी सिंधौली, थाना हसायन, जनपद हाथरस, हाल पता ब्रह्मपुरी तहसील रोड, सिकंदराराउ, जनपद हाथरस
राजेश पुत्र सुनहरी, 35 वर्ष, निवासी कुंवरपुर, थाना निधौली कला, जनपद एटा

पुलिस अब कार के चेसिस नंबर से वाहन और परिजनों की पहचान कर रही है। हादसे के कारण हाईवे पर यातायात ठप हो गया था और इसकी वजह से कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी