Sat, 25 Oct 2025 11:59:40 - By : Shriti Chatterjee
कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। चार साल की मासूम बच्ची घर के बाहर अपनी दादी के साथ सो रही थी, तभी रात करीब तीन बजे उसे घर के पास बने शौचालय में अचेत अवस्था में खून से लथपथ पाया गया। बच्ची को तुरंत घाटमपुर सीएचसी लाया गया, जहां उसका मेडिकल कराया जा रहा है।
घटना के अनुसार बच्ची के परिजन बता रहे हैं कि बाबा, उनके बेटे और बहू व दो साल का बेटा भाई दूज के पर्व पर ससुराल गए हुए थे। बच्ची घर पर ही थी और रात में दादी के साथ घर के बाहर सो रही थी। पास में दूसरी चारपाई पर भी परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। छोटे बेटे ने सुबह तीन बजे शौचालय में बच्ची को अचेत अवस्था में पाया। प्रारंभ में उसे लगा कि बच्ची बाथरूम करने आई थी और वहीं सो गई है। जब उसने बच्ची को गोद में उठाकर दादी के पास रखा तो हाथ में कुछ गीला महसूस हुआ। टॉर्च से देखा गया तो बच्ची खून से लथपथ थी।
मासूम बच्ची के बाल बिखरे हुए थे, उसके होठ काले और चेहरे पर खरोंच थीं। बच्ची के अंदरूनी अंगों से खून आ रहा था। इसके बाद घर के सभी सदस्य जाग गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। बच्ची ने होश में आने पर बताया कि उसे चोर उठा ले गए थे, लेकिन अब तक उसने और अधिक जानकारी नहीं दी है।
सूचना मिलते ही एसीपी कृष्णकांत यादव और इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है और आगे की कार्रवाई के लिए सभी साक्ष्यों और गवाहों को देखा जा रहा है।
यह घटना कानपुर में बच्चों की सुरक्षा और समाज की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठाती है। प्रशासन और पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर न्याय सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं।