वाराणसी: गंगा आरती अभी भी छतों से हो रही, घाटों पर जलस्तर घटने के बाद भी कीचड़ जमा

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती अभी भी छतों से की जा रही है क्योंकि जलस्तर में कमी के बावजूद घाटों पर कीचड़ जमा है।

Fri, 17 Oct 2025 15:36:35 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: काशी में विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती अभी तक छतों पर ही की जा रही है। गंगा के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण घाटों पर आरती कराना अभी भी संभव नहीं हो पाया है। गुरुवार को गंगा के जलस्तर में पांच सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई, लेकिन अब भी घाटों की स्थिति सामान्य नहीं है।

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार रात आठ बजे गंगा का जलस्तर 64.11 मीटर दर्ज किया गया। बुधवार को यह 64.19 मीटर था जबकि मंगलवार को जलस्तर 64.15 मीटर रहा था। दो दिनों की बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को इसमें गिरावट देखी गई। सुबह गंगा का जलस्तर 64.16 मीटर पर स्थिर था, लेकिन दोपहर बाद इसमें कमी शुरू हुई। हालांकि, घाटों पर कीचड़ और गाद जमा होने के कारण श्रद्धालुओं को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

गंगा सेवा निधि की ओर से दशाश्वमेध घाट पर प्रतिदिन होने वाली आरती फिलहाल छतों से ही संपन्न की जा रही है। जलस्तर में स्थिरता आने तक आरती को घाट पर शिफ्ट नहीं किया जा सकेगा। आयोजकों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से घाटों पर सीधे पहुंचने की अनुमति नहीं दी गई है।

स्थानीय लोगों और पर्यटकों का मानना है कि घाटों पर सामान्य स्थिति लौटने के बाद ही आरती का वास्तविक भव्य स्वरूप देखने को मिलेगा। गंगा आरती न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि यह काशी की पहचान बन चुकी है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं।

इसी बीच बाबा महाश्मशाननाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष चैनू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दीपावली की रात मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन होता है। इस दौरान देशभर से तांत्रिक और श्रद्धालु वाराणसी पहुंचकर पूरी रात पूजा और तंत्र क्रियाएं करते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भी आयोजन पूरी श्रद्धा और परंपरा के साथ किया जाएगा।

गंगा के जलस्तर में स्थिरता आने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही दशाश्वमेध घाट पर आरती अपने पारंपरिक स्वरूप में लौटेगी और श्रद्धालु एक बार फिर उस अद्भुत आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव कर सकेंगे जिसके लिए काशी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी