गाजीपुर: करीमुद्दीनपुर थाने में प्रेम प्रसंग मामले में महिला से मारपीट, हालत गंभीर

गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग से जुड़े मामले में पुलिस पर महिला से मारपीट का आरोप है, पीड़िता अस्पताल में भर्ती।

Mon, 13 Oct 2025 11:52:50 - By : Tanishka upadhyay

गाजीपुर: करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग से जुड़े मामले में पुलिस पर महिला से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। परिजनों के अनुसार, पूछताछ के लिए थाने लाई गई गुनिया देवी के साथ थाने में मारपीट की गई, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तत्काल गाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामला छह महीने पहले गण्डपा गांव में शुरू हुए एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, कल्लू बिंद पुत्र मार्कण्डे बिंद और खुश्बू गोंड़ पुत्री भुवर गोंड़ कथित रूप से फरार हो गए थे। पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही थी। 10 अक्टूबर को जब पुलिस गांव पहुंची, तो कल्लू और उनके परिजन घर पर नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने कल्लू के परिवार की सदस्य गुनिया देवी पत्नी स्वर्गीय ओमप्रकाश बिंद को पूछताछ के लिए थाने बुलाया।

परिजनों का आरोप है कि गुनिया देवी का इस मामले से कोई सीधा संबंध नहीं था और वे वर्षों से अलग रह रही थीं। इसके बावजूद उन्हें थाने में हिरासत में लिया गया। परिजन का कहना है कि पूछताछ के दौरान पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिला के साथ मारपीट की, जबकि वहां कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी। गुनिया देवी को थाने में कई घंटों तक रखा गया और उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें छोड़ दिया गया। अस्पताल में महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि नियमों का पालन नहीं किया गया और बुजुर्ग महिला की उम्र तथा स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखा गया। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यूपी में मिड डे मील की दरों में मामूली बढ़ोतरी, पौष्टिक भोजन देना चुनौती

लखनऊ: शादी टूटने से आहत युवक ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार, सुरक्षा पर सवाल

BHU ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई अपनी पहचान, DU और JNU को पछाड़ा

वाराणसी: मुस्लिम महिलाओं ने दीपावली पर स्वदेशी अपनाने हेतु निकाली जागरूकता रैली