Sat, 29 Nov 2025 13:19:24 - By : Garima Mishra
गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में शनिवार तड़के पुलिस और स्थानीय अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह घटना डिग्री इलायचीपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां सुबह की शांति अचानक गोलियों की आवाज से टूट गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि चार अन्य को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूरे इलाके में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है।
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ तब शुरू हुई जब प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ क्षेत्र में नियमित रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें पांच संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन की ओर पैदल जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन संदिग्ध भागने लगे। पीछा करने पर उनमें से एक बदमाश अरबाज अली ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। सौभाग्य से कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिससे अरबाज के दाहिने पैर में गोली लग गई।
घायल बदमाश अरबाज को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उपचार के बाद उसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। वहीं मौके पर मौजूद अन्य चार लोगों शमशेर अली, मेराज, सरफराज और दिलशाद को भी पुलिस ने पकड़ लिया। ये सभी खिजिरपुर और अलीनगर, थाना जमानियां क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपियों से एक पिस्टल 32 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक 315 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक शेखर सेंगर ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाशों पर पहले से कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उनका चालान कर दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। इस मुठभेड़ ने इलाके के लोगों में दहशत भी बढ़ाई है, लेकिन साथ ही पुलिस की सक्रियता के कारण राहत का माहौल भी है।