गाजीपुर में दीपावली से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 71 पुलिसकर्मी प्रभावित

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु 71 पुलिसकर्मियों का बड़ा स्थानांतरण किया, दीपावली से पूर्व हुई तैनाती।

Sat, 18 Oct 2025 10:19:48 - By : Shriti Chatterjee

गाजीपुर जिले में दीपावली से पहले पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 71 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें 11 उपनिरीक्षक, 31 मुख्य आरक्षी और 29 आरक्षी शामिल हैं। यह आदेश 13 सितंबर 2025 को जारी किया गया था, जिसे अब लागू करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को नई तैनाती दी गई है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह कदम प्रशासनिक पारदर्शिता और पुलिस व्यवस्था में चुस्ती लाने के लिए उठाया गया है।

स्थानांतरण की सूची में उपनिरीक्षक स्तर पर 11 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पुलिस लाइन से विभिन्न थानों और चौकियों पर इन अधिकारियों को भेजा गया है। अरविंद कुमार को प्रभारी चौकी शहनिंदा, थाना मुहम्मदाबाद, जितेंद्र नारायण यादव को बाना जमानिया, सूर्यकांत यादव को बाना सुहवल, अखिलेश यादव को थाना करण्डा, कमलेश गुप्ता को थाना करीमुद्दीनपुर, जुल्फिकार अली को बाना मरदह और शैलेंद्र कुमार पांडेय को वरिष्ठ उपनिरीक्षक के रूप में थाना शादियाबाद में तैनात किया गया है। वहीं आनंद गुप्ता उपाध्याय का तबादला निरस्त करते हुए उन्हें हंसराजपुर चौकी प्रभारी पद पर यथावत रखा गया है।

मुख्य आरक्षी स्तर पर भी व्यापक स्तर पर परिवर्तन किए गए हैं। इस श्रेणी में 31 पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है। इनमें चंद्रजीत पासी, मनोज कुमार यादव और भीमसेन सिंह को थाना करण्डा, निवेदिता यादव को बाना नंदगंज, राजीव कुमार को शादियाबाद, मोहसिन कमाल अंसारी को कासिमाबाद और सुरेश कुमार तिवारी को नोनहरा क्षेत्र में नई तैनाती मिली है। विभाग का कहना है कि इन स्थानांतरणों से विभिन्न थानों में कार्य वितरण अधिक संतुलित और जिम्मेदार ढंग से हो सकेगा।

आरक्षी स्तर पर भी 29 कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। राघवेन्द्र मिश्र, राजेश कुमार, शुभम कुमार, अराधना देवी और दीपा सिंह को थाना करण्डा, मनीष कुमार और मनोज गुप्ता को जंगीपुर, आकांक्षा को नंदगंज से जंगीपुर, विपिन कुमार, शिव गोविन्द और सोनू सरोज को करीमुद्दीनपुर, अंजनी कुमार द्विवेदी को अभियोजन कार्यालय तथा श्रवण कुमार को पैरोकार थाना सादात नियुक्त किया गया है। इन नई नियुक्तियों से पुलिस बल में ताजगी और नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।

एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि स्थानांतरण की यह प्रक्रिया सामान्य प्रशासनिक कदम है और इसका उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को अधिक कुशल, अनुशासित और जवाबदेह बनाना है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि नव-तैनात कर्मियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण कराया जाए ताकि कानून व्यवस्था पर कोई असर न पड़े। कुछ चौकियों के प्रभारी पदों को यथावत रखा गया है क्योंकि वहां का प्रदर्शन संतोषजनक पाया गया है।

गाजीपुर पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस बड़े फेरबदल से जिले की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा और दीपावली जैसे त्योहारी मौसम में शांति और व्यवस्था बनाए रखने में आसानी होगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार यह कदम न केवल आंतरिक अनुशासन को मजबूत करेगा बल्कि क्षेत्रीय नियंत्रण और जवाबदेही को भी और अधिक स्पष्ट बनाएगा।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी