Mon, 18 Aug 2025 19:52:31 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
गाजीपुर: कोतवाली क्षेत्र के सनबीम महराजगंज स्कूल में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब चौथी मंजिल पर बने बाथरूम में छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी तक की नौबत आ गई। इस घटना में कक्षा 10 का छात्र आदित्य वर्मा की मौत हो गई, जबकि आरोपी समेत तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक, घटना सुबह की है जब कक्षाएं चल रही थीं। इस दौरान यूसुफपुर मुहम्मदाबाद निवासी आदित्य वर्मा बाथरूम गया था। उसी समय अन्य तीन छात्र भी वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर आपसी विवाद शुरू हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी छात्र, जो कक्षा 9 का बताया जा रहा है, ने अपने बैग से चाकू निकालकर आदित्य पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। सिर और सीने पर हुए गंभीर हमले के कारण आदित्य मौके पर ही लहूलुहान हो गया।
मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे दो अन्य छात्र भी घायल हो गए। स्थिति इतनी भयावह थी कि पूरे स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई। शिक्षक और स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल छात्रों को आनन-फानन में अस्पताल भेजवाया। हालांकि डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तत्काल छुट्टी कर दी और परिजनों को बुलाकर मामले से अवगत कराया। खबर फैलते ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों का हाल जानने स्कूल पहुंच गए।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी छात्र की पहचान हो चुकी है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक और आरोपी छात्र के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी तनाव के चलते आरोपी किशोर ने पहले से ही बैग में चाकू छिपाकर स्कूल लाया था और मौका मिलते ही हमला कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, सीओ सिटी शेखर सेंगर और शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्कूल में जांच पड़ताल की और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पुलिस फिलहाल सभी छात्रों से पूछताछ कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
इस दर्दनाक वारदात ने शहर भर को झकझोर दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर स्कूल में इस तरह का हथियार कैसे पहुंच गया और बच्चों के बीच इस कदर हिंसक स्थिति क्यों बनी। परिजनों ने स्कूल प्रशासन और पुलिस से छात्रों की सुरक्षा के ठोस इंतजाम की मांग की है।