Mon, 01 Dec 2025 15:43:19 - By : Yash Agrawal
गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब फतेहपुर आटवां गांव निवासी सत्रह वर्षीय रोहित यादव की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। रोहित अपने तीन दोस्तों उगम यादव, ओम सिंह और गोलू चौधरी के साथ चौरई गांव में आयोजित एक निमंत्रण कार्यक्रम में गया था। सभी ने रात को खाना खाया और लगभग साढ़े नौ बजे वे मुंबई ढाबा के पास शिवा पेट्रोल पंप पर रुक गए जहां वे बातचीत कर रहे थे। मृतक के दोस्तों के अनुसार वहां पहले से करीब दस युवक मौजूद थे और उन्हें देखते ही रोहित घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान बाइक से आए बदमाशों ने उसका पीछा किया और उसे जबरन उठा ले गए।
दोस्तों का कहना है कि बदमाश रोहित को प्राइमरी स्कूल चौरई के पास ले गए जहां उस पर कई बार चाकू से हमला किया गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने वारदात के बाद शव को पास के खेत में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और देर रात तक रोहित की तलाश जारी रही। रात करीब ग्यारह बजे पुलिस को खेत में रोहित का शव मिला जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है क्योंकि रोहित अपने माता पिता का इकलौता बेटा था और उसके परिवार में दो छोटी बहनें संध्या यादव और सलोनी यादव हैं जो इस घटना के बाद से सदमे में हैं।
परिवार ने बताया कि घटना से एक दिन पहले भी तनाव की स्थिति बनी थी। रोहित के पिता सुभाष यादव ने बताया कि तीस नवंबर की सुबह आरोपी अमित कुमार उनके घर आया था और धमकी देकर गया था। परिवार ने इस संबंध में नोनहरा थाने में लिखित तहरीर देकर अमित और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने कहा कि एक नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी। क्षेत्राधिकारी और पुलिस टीमें लगातार जांच में लगी हैं और घटनास्थल के आसपास के परिसरों में खोजबीन की जा रही है ताकि हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान स्पष्ट हो सके। यह घटना जिले में अपराधियों की बढ़ती हिम्मत पर भी कई सवाल खड़े करती है और स्थानीय लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखे।