गाजीपुर: निवास प्रमाणपत्र विवाद में महिला ने लेखपाल पर तानी चप्पल, तहसील परिसर में हंगामा

गाजीपुर की सैदपुर तहसील में निवास प्रमाणपत्र विवाद को लेकर एक महिला ने लेखपाल पर चप्पल तान दी, जिस पर तहसीलदार ने हस्तक्षेप कर शांति बहाल कराई।

Sat, 30 Aug 2025 21:26:16 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

गाजीपुर: सैदपुर तहसील परिसर में शुक्रवार की दोपहर अचानक उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब निवास प्रमाणपत्र के विवाद को लेकर एक महिला ने हल्का लेखपाल पर आरोप लगाते हुए चप्पल तान दी। देखते ही देखते तहसील परिसर में भीड़ जुट गई और किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही तहसीलदार ने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की और शांति स्थापित कराई।

घटना के पीछे कारण निवास प्रमाणपत्र का आवेदन खारिज होना बताया जा रहा है। धनईपुर के रसूलपुर निवासी अंशु यादव ने हाल ही में अपने मायके के पते से निवास प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था। अंशु की शादी पहले हो चुकी है और वह अब मायके में रह रही हैं। उनका कहना है कि एसआई परीक्षा के लिए आवेदन करने में निवास प्रमाणपत्र जरूरी है, इसलिए उन्होंने मायके के पते से आवेदन किया था।

लेकिन, आवेदन की जांच करने वाले लेखपाल बृजेश ने इसे अस्वीकृत कर दिया। उनका तर्क था कि महिला की शादी हो चुकी है और निवास प्रमाणपत्र वहीं से जारी किया जाना चाहिए जहां वह वर्तमान में वैवाहिक रूप से निवास करती हैं। लेखपाल के अनुसार, आवेदन खारिज करने का कारण यही था और यह प्रक्रिया के तहत किया गया है।

महिला अंशु यादव का आरोप है कि 18 दिन तक उनका आवेदन लंबित रखने के बाद अचानक अस्वीकृत कर दिया गया। इस बात से नाराज होकर वह शुक्रवार की दोपहर तहसील पहुंचीं और लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध जताने लगीं। इसी दौरान उन्होंने गुस्से में चप्पल निकाल ली और लेखपाल पर तान दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को बिगड़ने से बचाया।

लेखपाल बृजेश का कहना है कि उन्होंने सिर्फ नियमानुसार कार्य किया है। उनका कहना है कि महिला की शादी अन्यत्र हुई है, ऐसे में मायके से निवास प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जा सकता। वहीं, लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष राहुल सिंह ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि यह मुद्दा उनके संज्ञान में है और संगठन पूरी तरह से अपने सहयोगी के साथ खड़ा है।

घटना के बाद दोनों पक्ष तहसीलदार हिमांशु सिंह के कार्यालय पहुंचे। तहसीलदार ने मामले की जानकारी ली और दोनों को समझाकर भेज दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का विवाद बढ़ने नहीं दिया जाएगा और शिकायत को नियमानुसार निस्तारित किया जाएगा।

वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश

वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण

बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत

वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास

Zomato डिलीवरी बॉय की देशव्यापी हड़ताल, क्रिसमस पर सेवाएँ प्रभावित हुई