गाजीपुर में पुरानी रंजिश में युवक पर गोलीबारी व लाठी-डंडों से हमला, गंभीर घायल

गाजीपुर के नंदगंज में पुरानी रंजिश के चलते सुबह टहलने निकले युवक पर जानलेवा हमला, गोली लगने से पैर टूटा और सिर में गंभीर चोटें आईं।

Thu, 09 Oct 2025 13:07:48 - By : Garima Mishra

गाजीपुर: जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर पचराशि गांव में गुरुवार सुबह एक युवक पर गोली चलाने और लाठी-डंडे से हमला करने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। घायल पारस नाथ यादव को गंभीर चोटों के साथ मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, घायल युवक पारस नाथ यादव रोजाना की तरह सुबह टहलने निकले थे। तभी गांव के मनीष यादव, गोलू यादव और उनके साथ सात अन्य लोगों ने उन्हें श्रीअंबिका यादव स्कूल के सामने घेर लिया। आरोपियों ने पहले एक गोली चलाई, जो पारस को नहीं लगी। दूसरी गोली उनके दाहिने पैर की जंघा में जा लगी। इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला किया, जिससे पारस का हाथ टूट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं।

पारस ने बताया कि यह हमला आठ महीने पुरानी रंजिश का परिणाम है। कुसम्ही कला गांव में आयोजित एक बारात के दौरान उन्होंने मनीष यादव को बाइक चोरी करते देखा था और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से मनीष यादव धमकी और समझौते का दबाव बना रहा था।

घटना की सूचना पर नंदगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर स्वतंत्र सिंह ने बताया कि घायल पारस की स्थिति फिलहाल स्थिर है और गोली शरीर से निकाल दी गई है। उनका इलाज जारी है।

इस हमले ने इलाके में सुरक्षा और आपसी रंजिश की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने भी घटना के बाद प्रशासन से तेज कार्रवाई की मांग की है।

वाराणसी में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, नगर निगम कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार

वाराणसी: बीएचयू छात्रा की हृदयगति रुकने से मौत, चिकित्सा सुविधाओं की कमी पर छात्रों का आक्रोश

वाराणसी: बेटी की शादी के लिए रखे लाखों के गहने व नकदी की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

मुरादाबाद सपा कार्यालय खाली कराने के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक, यथास्थिति का निर्देश

पवन सिंह की सुरक्षा पर सपा सांसद का तंज, भाजपा पर परिवार तोड़ने का आरोप