Sun, 03 Aug 2025 13:56:55 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
गोंडा: आज रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। इटियाथोक क्षेत्र के बेलवा बहुता नहर पुल पर एक बोलेरो वाहन के नहर में गिर जाने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। हादसे के वक्त बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से तीन को ग्रामीणों और राहत दलों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस हृदयविदारक हादसे में मृतकों में नौ लोग एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं, जो मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव गांव के निवासी थे।
घटना रविवार सुबह लगभग छह बजे की बताई जा रही है, जब सीहागांव से सभी लोग बोलेरो में सवार होकर धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुए थे। वे लोग बेलवा बहुता नहर के रास्ते पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। हल्की बारिश हो रही थी, सड़क फिसलन भरी और संकरी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो को साइड से निकालने की कोशिश के दौरान वाहन फिसलकर सीधे नहर में जा गिरा और पूरी तरह से पानी में डूब गया। हादसा इतना तेज था कि वाहन में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
स्थानीय ग्रामीणों ने तेज आवाज सुनकर जब मौके पर पहुंचकर देखा, तो बोलेरो नहर में डूबी हुई थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और खुद भी बचाव कार्य में जुट गए। इसके बाद प्रशासन, पुलिस बल और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि लापता एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है।
जैसे ही हादसे की खबर सीहागांव गांव पहुंची, वहां कोहराम मच गया। एक ही गांव के इतने लोगों की एकसाथ मौत की खबर से पूरे इलाके में मातम छा गया। रोते-बिलखते परिजन, चीखते बच्चे और बेसुध महिलाएं – गांव में हर ओर दुख और शोक का दृश्य देखने को मिला। अस्पताल हो या घटनास्थल, हर जगह परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। डीएम ने इसे एक अत्यंत दुखद और पीड़ादायक घटना बताया और कहा कि मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लापता व्यक्ति की तलाश के लिए एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर लगातार प्रयासरत हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है ताकि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायल लोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए हैं।
इस दुखद हादसे ने न सिर्फ सीहागांव गांव बल्कि पूरे जिले को शोक में डुबो दिया है। ऐसी घटनाएं एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा, पुल-पुलियों की स्थिति और यातायात प्रबंधन की गंभीर समीक्षा और सुधार की कितनी आवश्यकता है।