Thu, 04 Sep 2025 08:16:41 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: कैंट जीआरपी ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 300 से अधिक लापता और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को वापस सौंप दिए। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जीआरपी क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मोबाइल उनके स्वामियों को सौंपे गए।
पिछले कई महीनों से कैंट क्षेत्र सहित वाराणसी रेलवे मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। यात्रियों की इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में सर्विलांस सेल की मदद ली गई और तकनीकी विश्लेषण के जरिए मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक किया गया। पुलिस ने चरणबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुए सैकड़ों मोबाइल बरामद किए और उन्हें सुरक्षित रूप से उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाया।
जब जीआरपी अधिकारियों ने मोबाइल स्वामियों को उनके फोन लौटाए, तो उनके चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। कई लोगों ने पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि उनका खोया हुआ फोन वापस मिल जाएगा। एक महिला ने भावुक होकर बताया कि उसके फोन में बच्चों की पढ़ाई से जुड़े नोट्स और महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित थे। फोन वापस मिलने से उसे बड़ी राहत मिली है। इसी तरह एक बुजुर्ग ने कहा कि मोबाइल केवल एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं, बल्कि यादों का खजाना होता है। उसका लौटना अमूल्य है।
एसीपी कैंट जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि इस अभियान की सफलता का श्रेय पूरी टीम की मेहनत और तकनीकी सहयोग को जाता है। उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल फोन अधिकतर सर्विलांस की मदद से ट्रेस किए गए। इस प्रक्रिया में न केवल तकनीकी विश्लेषण, बल्कि जमीनी स्तर पर पुलिस टीमों की सक्रियता और तत्परता भी निर्णायक रही।
एसीपी सिंह ने यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा के दौरान अपने मोबाइल और कीमती सामान को लेकर हमेशा सतर्क रहें। स्टेशन परिसर या ट्रेन में किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते ही तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जीआरपी यात्रियों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।