Tue, 23 Sep 2025 12:05:31 - By : Garima Mishra
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जीएसटी में हालिया कटौती का असर बाजारों में साफ नजर आने लगा है। नवरात्र के मौके और जीएसटी दर में कमी के साथ ही सोमवार को शहर के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई। दुकानों में ग्राहकों की संख्या बढ़ी और खरीदारी के उत्साह में तेजी देखी गई।
यात्रियों और ग्राहकों ने सुबह के समय पूजा-पाठ और कलश स्थापना जैसे धार्मिक कामों में समय बिताया। दोपहर तक लोग बाजार की ओर बढ़ने लगे। नवरात्र के पूरे अवकाश के दौरान बाजार में और अधिक भीड़ की उम्मीद जताई जा रही है। पहले दिन ही जिले में लगभग 1000 से अधिक दोपहिया वाहन, 300 से अधिक चारपहिया वाहन और 100 से अधिक तीन पहिया वाहन बिके।
जीएसटी दर में कटौती से दोपहिया वाहनों पर सात से पंद्रह हजार रुपये तक की छूट मिली, जबकि कारों पर एक से तीन लाख रुपये तक की छूट मिली। ग्राहकों ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए वाहन की बुकिंग भी की। इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी यह उत्साह देखा गया। एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और हाट एंड कूल एसी की बिक्री में तेजी आई।
वाराणसी आटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष यूआर सिंह ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन पूजा और कलश स्थापना के कारण लोग सुबह बाजार में नहीं पहुंचे, लेकिन दोपहर के बाद शोरूम में ग्राहकों की संख्या अच्छी रही। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भीड़ बढ़ने की संभावना है, क्योंकि लोग पहले से वाहन की बुकिंग कर रहे हैं और अपनी पसंद के ब्रांड और कलर सुनिश्चित कर रहे हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी जीएसटी कटौती का असर दिखा। रामकटोरा के प्रमुख दुकानदार अजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और एसी की बिक्री बढ़ी है। उदाहरण के लिए, 43 इंच के एलईडी टीवी की कीमत 30 हजार रुपये से घटकर 27 हजार रुपये हो गई है, जबकि 55 इंच और 65 इंच के टीवी पर भी हजारों रुपये की छूट मिल रही है। कई कंपनियां जीरो डाउन पेमेंट या एक ईएमआई की छूट भी दे रही हैं।
बड़ी दुकानों में ग्राहकों को जीएसटी कटौती के अनुसार छूट मिली, लेकिन छोटी और अपंजीकृत दुकानों में इसे लागू करने में कुछ समस्या रही। जहां पक्का बिल मिलता है, वहां कीमतें साफ थीं। वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी बड़ी खरीदारी पर भारी छूट मिली, जबकि छोटी दुकानों से रोजमर्रा की वस्तुओं जैसे नमक, तेल, साबुन, दूध, ब्रेड और पेस्ट आदि पर इसका ज्यादा असर नहीं दिखा।
विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में यह उत्साह दशहरा तक और बढ़ेगा। जीएसटी में कटौती और नवरात्र का त्योहार मिलकर शहर के व्यापार और खरीदारी के माहौल को प्रोत्साहित कर रहे हैं।