Mon, 10 Nov 2025 11:11:16 - By : Yash Agrawal
वाराणसी: ज्ञानवापी वजूखाना को ढकने और उसके ताले पर लगी सील के फटे कपड़े को बदलने के मुद्दे पर आज यानी 10 नवंबर को अहम सुनवाई होगी। जिला जज संजीव शुक्ला की अदालत में हुई पिछली सुनवाई के बाद सभी पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि कपड़ा बदलने की प्रक्रिया प्रशासन और अदालत के दिशा-निर्देशों के तहत पूरी की जाएगी। इसके लिए जिला अधिकारी, जो इस मामले के कंट्रोलर हैं, दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ स्थल का निरीक्षण करेंगे।
इस दौरान हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों की मौजूदगी में वजूखाने की वर्तमान स्थिति का आकलन किया जाएगा। निरीक्षण के बाद तैयार की जाने वाली रिपोर्ट में सभी पक्षों की सहमति को शामिल किया जाएगा। अदालत ने स्पष्ट किया है कि यह पूरी प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और दिशानिर्देशों के अनुसार होगी, ताकि किसी भी पक्ष को आपत्ति का अवसर न मिले।
मामले में राज्य सरकार की ओर से दायर एप्लिकेशन और श्रृंगार गौरी पक्ष की ओर से पेश दलीलों पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कपड़ा बदलने की मांग को स्वीकार किया था। अदालत ने यह भी कहा था कि वजूखाना से जुड़ा कोई भी बदलाव जिलाधिकारी वाराणसी के नियंत्रण में किया जाएगा। उन्हें इस संबंध में नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार है, बशर्ते वह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुरूप हों।
हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि आज की सुनवाई में सीलिंग कपड़े को बदलने की तारीख तय की जा सकती है। दोनों पक्षों को इसके लिए बुलाया गया है ताकि किसी तरह का विवाद न हो। वहीं स्टेट काउंसिल के वकील आज सरकार की अपील को वापस लेते हुए आगे की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत आगे बढ़ाएंगे।
ज्ञानवापी परिसर से जुड़ा यह मामला लंबे समय से अदालत में विचाराधीन है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही यह स्पष्ट किया था कि स्थल की मौजूदा स्थिति को बनाए रखा जाए और किसी भी तरह की कार्रवाई प्रशासन की निगरानी में हो। इसी के तहत आज डीएम की मौजूदगी में स्थिति का जायजा लेकर आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी।