हंडिया में डिघरी पुलिया टूटी, नहर में ट्रैक्टर गिरने से चालक की दर्दनाक मौत

गंगापार के हंडिया में डिघरी पुलिया टूटने से ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली नहर में गिरी, चालक दिनेश की मौत हो गई।

Thu, 13 Nov 2025 14:51:08 - By : Garima Mishra

गंगापार के हंडिया थाना क्षेत्र के मन्दर डिघरी गांव में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। अरई नहर मार्ग पर स्थित डिघरी पुलिया अचानक टूट गई, जिससे ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली गहरी नहर में जा गिरी। ट्रैक्टर चला रहे दिनेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ देख मिनटों में नहर किनारे जमा हो गई।

जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार शाहीपुर स्थित ईंट उद्योग में ट्रैक्टर चलाते थे और गुरुवार को डिघरी गांव में ईंट पहुंचाने जा रहे थे। जैसे ही वह पुलिया पर पहुंचे, पुल अचानक धंस गया। ट्राली सीधे नहर में समा गई जबकि ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा हवा में अटक गया। हादसा इतना भीषण था कि दिनेश स्टेयरिंग में फंस गए और बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला।

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। इसके बाद जेसीबी और रस्सियों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को किनारे लाया गया और चालक को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के अनुसार दिनेश ही घर के अकेले कमाने वाले सदस्य थे।

ग्रामीणों ने बताया कि तीन ट्रैक्टर ईंट लेकर एक साथ निकल रहे थे। दो ट्रैक्टर पुल सुरक्षित पार कर चुके थे, लेकिन जैसे ही तीसरा ट्रैक्टर पुल पर चढ़ा, पुल नीचे से टूट गया। इस हादसे ने पुल की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की जर्जर हालत को लेकर कई बार शिकायतें की गई थीं, लेकिन किसी ने इस दिशा में ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पुल पर दरारें और गड्ढे लंबे समय से थे और इसे लेकर अधिकारियों को अवगत भी कराया गया था, लेकिन मरम्मत कभी नहीं हुई। अब इस हादसे के बाद लोगों में भारी नाराजगी है और वे मांग कर रहे हैं कि नहर पुल की तुरंत मरम्मत कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

यह घटना न केवल पुल की दुर्दशा को उजागर करती है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की उपेक्षा पर भी सवाल खड़े करती है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन घटना की जांच में जुटे हैं।

लखनऊ: बेटी की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, बेटा घायल

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी की विषम सेमेस्टर परीक्षा की समय सारिणी, 25 नवंबर से शुरू होंगे एग्जाम

काशी: खेसारी लाल यादव ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में की पूजा, प्रशंसकों की लगी भीड़

राजभवन परिसर का प्राथमिक विद्यालय अब हाईस्कूल तक अपग्रेड, दसवीं तक निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध

योगी ने धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती समारोह का किया शुभारंभ, 517 गांवों के विकास का संकल्प