वाराणसी: HDFC बैंक के जूनियर मैनेजर पर ग्राहक से 7 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, दर्ज हुई FIR

वाराणसी में एचडीएफसी बैंक के जूनियर मैनेजर पर 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है, ग्राहक के खातों से राशि निकालकर फर्जी बॉन्ड दिए।

Tue, 26 Aug 2025 01:51:59 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: एचडीएफसी बैंक रथयात्रा ब्रांच के जूनियर मैनेजर हेड शशांक कक्कड़ के खिलाफ सात लाख रुपये की धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर आरोपों में केस दर्ज हुआ है। यह मामला सिगरा थाने में रविवार को कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया। आरोप है कि उन्होंने एक ग्राहक के भरोसे का फायदा उठाकर न सिर्फ उसकी राशि हड़पी, बल्कि उसे फर्जी लाइफ पॉलिसी बॉन्ड भी थमा दिया।

मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली स्थित वाराणसी इंक्लेव कॉलोनी निवासी भरत कुमार शर्मा ने इस संबंध में विस्तृत तहरीर दी है। उनके अनुसार, शशांक कक्कड़ से उनकी पहचान एक मित्र के जरिए हुई थी। इसी दौरान शशांक ने उन्हें भरोसे में लेकर एचडीएफसी बैंक में चार खाते खुलवाए। भरत ने सभी खातों में राशि भी जमा की। इसके बाद शशांक ने उन्हें लाइफ पॉलिसी बॉन्ड दिलाने की बात कही और 11 जुलाई 2015 से 26 फरवरी 2016 के बीच अलग-अलग तारीखों पर कथित बॉन्ड थमा दिए।

भरत का आरोप है कि इन्हीं बॉन्ड के नाम पर शशांक ने उनके खातों से बिना जानकारी के पांच लाख रुपये निकाल लिए। इतना ही नहीं, अलग से दो लाख रुपये नकद उधार के तौर पर भी लिए। इस तरह कुल सात लाख रुपये की रकम शशांक के पास चली गई। उन्होंने आश्वासन दिया था कि इन बॉन्ड्स से तीन साल के भीतर कभी भी राशि निकाली जा सकती है।

हालांकि, जब भरत को आर्थिक जरूरत पड़ी और 15 दिसंबर 2019 को वह बैंक पहुंचे तो उन्हें बड़ा झटका लगा। उन्हें बताया गया कि जिस लाइफ पॉलिसी बॉन्ड के नाम पर उन्होंने पैसे दिए थे, वह पूरी तरह फर्जी है। उसमें किसी भी तरह की जमा राशि का कोई अस्तित्व ही नहीं है। शिकायतकर्ता ने इस मामले को लेकर पुलिस और न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद अब मामला दर्ज हुआ है।

सिगरा थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शशांक कक्कड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी दस्तावेज और बैंक लेन-देन की जांच की जाएगी। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि इस धोखाधड़ी में कहीं और लोग तो शामिल नहीं थे।

वाराणसी: माँ कूष्माण्डा धाम का वार्षिक श्रृंगार व संगीत समारोह, भक्ति और लोकसंगीत से गूंजा मंदिर प्रांगण

वाराणसी: HDFC बैंक के जूनियर मैनेजर पर ग्राहक से 7 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, दर्ज हुई FIR

वाराणसी: अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेजों का खेल, सात मामले आए सामने

जौनपुर: गहरे नाले में बही युवती, बचाने गए रिक्शा चालक की करंट लगने से मौत

वाराणसी: राजातालाब में सीमेंट लदे ट्रक ने गाय को रौंदा, चालक गिरफ्तार