वाराणसी: रामनगर- PM मोदी की जनसभा से पहले निकली विशाल बाइक रैली, देशभक्ति का दिखा जोश

वाराणसी के रामनगर में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा से पूर्व भाजपा ने निकाली विशाल बाइक रैली, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह।

Sat, 02 Aug 2025 11:44:14 - By : Sayed Nayyar

वाराणसी: रामनगर/आज सुबह जैसे ही सूरज की पहली किरणें गंगा किनारे उतरने लगीं, वैसे ही वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में जोश, उत्साह और देशभक्ति की लहरें हवा में घुलने लगीं। यह शनिवार कुछ खास था, क्योंकि आज कालिका धाम की धरती पर होने जा रही थी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की विशाल जनसभा। लेकिन उससे पहले, एक दृश्य जिसने पूरे इलाके को रोमांचित कर दिया। वह थी एक विशाल और जोशीली बाइक रैली, जिसका नेतृत्व कर रहे थे भाजपा के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि श्री अजय प्रताप सिंह।

सुबह 8:30 बजे जब सैकड़ों युवा मोटरसाइकिलों के इंजन की गूंज के साथ एकत्र हुए, तब ऐसा प्रतीत हुआ मानो राष्ट्रभक्ति की रफ्तार ने सड़कों पर रफ्तार पकड़ ली हो। रैली की शुरुआत हुई देश के महान सपूत, भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ, जहां अजय प्रताप सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “यह बाइक रैली सिर्फ लोहे की मशीनों की आवाज नहीं है, यह नवयुवकों की चेतना की वह पुकार है जो राष्ट्र निर्माण के संकल्प से भरी हुई है। आज हम न केवल प्रधानमंत्री मोदी जी का स्वागत कर रहे हैं, बल्कि उनके नेतृत्व में विकसित हो रहे भारत का जयघोष भी कर रहे हैं।”

रैली जैसे-जैसे कालिका धाम की ओर बढ़ी, वैसे-वैसे रास्ता जोश, नारों और देशप्रेम की गूंज से भरता गया। "भारत माता की जय", "मोदी मोदी", और "विकास के रथ पर सवार है देश" जैसे नारे हर चौराहे, हर मोड़ पर गूंजते रहे। राहगीरों की आंखें रुक गईं, बालक-बालिकाएं छतों पर खड़े होकर झंडियां लहराने लगे, और पूरे इलाके में जनसभा का माहौल एक उत्सव में तब्दील हो गया।

इस भव्य बाइक रैली में रामनगर और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। हर एक चेहरे पर गर्व था, हर एक बाइक पर तिरंगा लहरा रहा था और हर एक हृदय में देश के प्रति अटूट आस्था की लहरें हिलोरें ले रही थीं। इस आयोजन में जहां संगठनात्मक ताकत का प्रदर्शन हुआ, वहीं यह रैली क्षेत्रीय युवाओं की सक्रिय भागीदारी और उनकी राजनीतिक सजगता का सशक्त प्रतीक बन गई।

रैली का समापन कालिका धाम में विशाल जनसभा स्थल पर हुआ, जहां प्रधानमंत्री मोदी जी का स्वागत करने के लिए हजारों की भीड़ पहले से मौजूद थी। रैली के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि युवाओं का समर्थन भाजपा के साथ है और देश विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के साथ-साथ पूर्व सभासद नंदलाल चौहान, अभिषेक सिंह पटेल, विवेक सिंह, संतोष शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, पंकज बारी, ललित सिंह, सुनील सिंह, आलोक सिंह, निखिल सिंह, कृष्ण मौर्य, शिवम तिवारी, सुरेंद्रनाथ, विकास सिंह, श्याम बाबू साहनी, अरविंद यादव, राहुल यादव, अमित मौर्य, लव कुमार, हेमंत वाल्मीकि, और जुगनू भारती जैसे समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन को और भी ऊर्जावान बना दिया।

यह बाइक रैली न केवल एक राजनीतिक आयोजन थी, बल्कि यह एक चेतना थी। एक जन-जागरण की लहर, जो यह दिखा गई कि रामनगर का युवा आज भी देश की धड़कनों से जुड़ा है, वह विकास के विजन में विश्वास रखता है और लोकतांत्रिक नेतृत्व में अपनी आस्था को पूरी गरिमा से प्रकट करना जानता है। यह आयोजन आने वाले समय में राजनीतिक जागरूकता और सामाजिक समरसता के लिए एक प्रेरक उदाहरण बनकर अवश्य याद किया जाएगा।

वाराणसी: PM नरेंद्र मोदी के 51वें काशी प्रवास पर उमड़ा जनसैलाब, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जताया कृतज्ञता भाव

शाहरुख खान और विक्रांत बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, रानी मुखर्जी को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान

वाराणसी: गंगा-वरुणा के बढ़ते जलस्तर पर प्रशासन सख्त, पुलिस और डीएम ने किया दौरा

लखनऊ: MBA के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी डिप्रेशन की बात

भदोही: विधायक जाहिद बेग 317 दिन बाद नैनी जेल से रिहा हुए, बोले न्यायपालिका पर भरोसा