हैदराबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, इंडिगो फ्लाइट डायवर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी हवाई अड्डे पर बम की धमकी के बाद इंडिगो फ्लाइट को तत्काल डायवर्ट किया गया।

Sat, 01 Nov 2025 13:18:20 - By : Palak Yadav

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार सुबह तब अफरा-तफरी मच गई जब एयरपोर्ट प्रशासन को एक ईमेल के माध्यम से बम धमाके की धमकी मिली। ईमेल में लिट्टे (LTTE) और आईएसआई के गुर्गों द्वारा हमले की योजना का जिक्र किया गया था। ईमेल प्राप्त होते ही सुरक्षा एजेंसियों और एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल आपात कदम उठाए और एक इंडिगो की फ्लाइट को पास के हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया।

एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, 1 नवंबर 2025 की सुबह करीब 5 बजकर 25 मिनट पर कस्टमर सपोर्ट ईमेल पर एक संदिग्ध मेल प्राप्त हुआ। यह ईमेल पपीता राजन नाम के आईडी से भेजा गया था, जिसका विषय था—“इंडिगो 68 की हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट की लैंडिंग रोकें।” जैसे ही यह ईमेल अधिकारियों तक पहुंचा, उन्होंने तुरंत एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (APOC) को सूचित किया।

ईमेल की सामग्री बेहद गंभीर थी। इसमें लिखा गया था कि LTTE और ISI के गुर्गे 1984 के मद्रास एयरपोर्ट कार्यप्रणाली शैली में एक बड़े धमाके की योजना बना रहे हैं। ईमेल में यह भी दावा किया गया था कि यह हमला RGIA पोर्ट के फ्यूल टैंक और विमान के फ्यूजलेज पर माइक्रोबॉट्स से लगाए गए विस्फोटक से किया जाएगा। धमकी में यह भी कहा गया कि विस्फोटक में नर्व गैस का उपयोग किया जाएगा और इसे “फ्रैंकफर्ट ऑपरेशन” के अध्ययन के तहत एक टेस्ट माना जा सकता है। संदेश के अंत में एक स्टेग्नोग्राफिक डॉक्यूमेंट का उल्लेख भी किया गया, जिसमें कथित रूप से IED की लोकेशन के संकेत छिपे होने का दावा किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी (BTAC) ने तत्काल वर्चुअल बैठक की। समिति ने ईमेल को गंभीर खतरे की श्रेणी में रखा और एहतियातन कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके तहत इंडिगो की फ्लाइट को निकटतम सुरक्षित एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। एटीसी ने पायलट को इस निर्णय की सूचना दी और पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग की पुष्टि की।

सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे एयरपोर्ट परिसर को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सभी आगमन और प्रस्थान क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जीएमआर सुरक्षा विभाग ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कर दी है और साइबर सेल को ईमेल की उत्पत्ति का पता लगाने का काम सौंपा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल एयरपोर्ट पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। सभी उड़ानों की सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है और यात्रियों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशों का पालन करें।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी