Fri, 12 Sep 2025 11:43:27 - By : Garima Mishra
वाराणसी में आईआईटी बीएचयू की छात्रा से जुड़े सामूहिक दुष्कर्म मामले की सुनवाई गुरुवार को गवाह की अनुपस्थिति के कारण स्थगित कर दी गई। एडीजे फास्ट ट्रैक प्रथम कुलदीप सिंह की अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 19 सितंबर की तारीख तय की है। अदालत में पेश होना था पीड़िता का साथी, लेकिन यातायात प्रतिबंध के कारण उसकी उपस्थिति नहीं हो सकी। अभियोजन पक्ष ने यही वजह अदालत के सामने रखी।
इससे पहले की सुनवाई में पीड़िता के साथी से आरोपी कुणाल पांडेय के अधिवक्ता अजय सिंह ने जिरह की थी। उस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अदालत ने 11 सितंबर की तारीख तय की थी, लेकिन गवाह अनुपस्थित रहने के कारण कार्यवाही टल गई।
अभियोजन पक्ष की ओर से अब तक पीड़िता सहित चार गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और उन पर जिरह भी पूरी हो चुकी है। मामले की विवेचना के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर तीनों आरोपी कुणाल पांडेय, आनंद चौहान और सक्षम पटेल को लंका पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं।
इस प्रकरण ने शहर में काफी चर्चा बटोरी थी और अब सभी की निगाहें 19 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं। अदालत के निर्देश के अनुसार उस दिन आगे की कार्यवाही गवाह की मौजूदगी में पूरी की जाएगी।