आईआईटी-बीएचयू ने दिव्यांग छात्रों के लिए ई-गोल्फ कार्ट सेवा शुरू की, आवागमन हुआ आसान

आईआईटी-बीएचयू ने 10 नवंबर से दिव्यांग छात्रों के लिए ई-गोल्फ कार्ट सेवा शुरू की, जिससे छात्रावास से अकादमिक ब्लॉकों तक आवागमन आसान होगा।

Mon, 10 Nov 2025 11:48:06 - By : Palak Yadav

वाराणसी के आईआईटी-बीएचयू ने दिव्यांग छात्रों की सुविधा और उनकी गतिशीलता को बढ़ाने के लिए एक नया कदम उठाया है। संस्थान ने 10 नवम्बर से ई-गोल्फ कार्ट सेवा की शुरुआत की है, जो छात्रावास से अकादमिक ब्लॉकों तक सुरक्षित और निःशुल्क सवारी प्रदान करेगी। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांग छात्रों के लिए कैंपस में आवागमन को आसान बनाना और उनकी शिक्षा एवं शोध गतिविधियों में भागीदारी को बढ़ावा देना है।

ई-गोल्फ कार्ट सेवा का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने पी. सी. रे छात्रावास परिसर में किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे। निदेशक ने बताया कि यह पहल आईआईटी-बीएचयू में पहली बार की गई है और इसे भविष्य में और अधिक मार्गों और समयावधियों के विस्तार के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य है कि हर दिव्यांग छात्र बिना किसी बाधा के अपनी कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और अन्य अकादमिक गतिविधियों तक पहुँच सके।

सेवा प्रतिदिन शाम 6:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी। कार्टों में छात्रों की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें आसान चढ़ाई और उतराई की व्यवस्था, स्वचालित ब्रेकिंग सिस्टम और प्राथमिक उपचार किट शामिल हैं। छात्रों का कहना है कि अब उन्हें लंबी दूरी तय करने में कठिनाई नहीं होगी और यह सेवा उनके लिए एक बहुत बड़ी राहत साबित होगी।

आईआईटी-बीएचयू प्रशासन ने यह भी बताया कि आने वाले समय में इस सेवा को और व्यापक रूप देने के लिए और कार्ट शामिल किए जाएंगे और अधिक मार्ग जोड़े जाएंगे। इससे संस्थान के सभी दिव्यांग छात्रों को पूरी तरह से लाभ मिल सकेगा और उनकी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और शैक्षिक सहभागिता भी बढ़ेगी।

यह पहल न केवल छात्र जीवन को सुगम बनाने का प्रयास है बल्कि संस्थान की समावेशी नीतियों और सभी छात्रों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता

वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश

वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण

बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत

वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास