Thu, 06 Nov 2025 11:44:12 - By : Garima Mishra
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर 2025 का वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद 5 नवंबर को टीम के खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन और मेहनत के लिए बधाई दी और टीम के अनुभव और तैयारी के बारे में बातचीत की। मुलाकात का आधे घंटे का वीडियो भी जारी किया गया।
टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पीएम मोदी को बताया कि पिछली बार 2017 में मुलाकात के समय वे ट्रॉफी लेकर नहीं आए थे, लेकिन इस बार मेहनत के बाद ट्रॉफी उनके पास है। स्मृति मंधाना ने कहा कि पिछले सात आठ वर्षों में कई हार झेली, लेकिन अंततः टीम ने यह वर्ल्ड कप जीतकर देश का मान बढ़ाया। कोच अमोल मजूमदार ने भी टीम की लगातार मेहनत और प्रैक्टिस सत्रों में दिखाई गई ऊर्जा की चर्चा की और कहा कि यह सफलता मेहनत का प्रतिफल है।
मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत अनुभव और अपनी भावनाएं भी साझा कीं। दीप्ति शर्मा ने अपने हाथ पर हनुमान जी के टैटू का महत्व बताया और कहा कि यह उन्हें मानसिक शक्ति और आत्मविश्वास देता है। हरलीन देओल ने पीएम मोदी से उनके स्किन केयर रूटीन के बारे में मजाकिया सवाल पूछा, जिस पर पीएम ने कहा कि इसके बारे में उनका खास ध्यान नहीं है। स्नेह राणा ने सरकार में लंबे समय तक सेवा और देशवासियों के आशीर्वाद का महत्व साझा किया। कप्तान हरमनप्रीत ने बताया कि फाइनल के बाद बॉल अभी भी उनके पास है और यह उनके लिए यादगार रहेगी।
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए। भारत की युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द फाइनल रहीं। इस जीत के साथ भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी अपने नाम की।
इस भव्य मुलाकात और टीम की सफलता ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों और देशवासियों में उत्साह और गर्व की भावना पैदा कर दी है।