मोहाली: इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप,एयरपोर्ट पर जांच जारी,यात्री सुरक्षित

मोहाली एयरपोर्ट पर इंडिगो की हैदराबाद से आई फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया, जांच में टिश्यू पेपर मिला, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tue, 08 Jul 2025 02:04:34 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

मोहाली: शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मोहाली पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब हैदराबाद से आई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई-108 में एक बम धमकी भरा पत्र मिला। यह धमकी एक टिश्यू पेपर पर लिखी गई थी, जो फ्लाइट के शौचालय में पड़ा मिला। फ्लाइट की लैंडिंग सुबह करीब 11:58 बजे हुई थी और इसके कुछ देर बाद ही सफाई के दौरान क्रू मेंबर्स को यह टिश्यू पेपर मिला। फ्लाइट में उस समय दो पायलट, पांच केबिन क्रू मेंबर और 220 यात्री सवार थे।

जैसे ही यह टिश्यू पेपर मिला, कैबिन क्रू ने तुरंत इसकी सूचना सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह को दी, जो इंटर ग्लोबल एविएशन लिमिटेड के सुरक्षा अधिकारी हैं। उन्होंने तत्काल एयरपोर्ट पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। पूरे एयरक्राफ्ट की गहन तलाशी ली गई लेकिन कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। इसके बावजूद एयरपोर्ट पर एक लंबा समय तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा।

एयरपोर्ट थाना प्रभारी (एसएचओ) अजितेश कौशल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है कि आखिर यह टिश्यू पेपर किसने और कब प्लेस किया।

पुलिस को शक है कि यह हरकत फ्लाइट के दौरान ही की गई हो सकती है, इसलिए मोहाली एयरपोर्ट पुलिस ने हैदराबाद एयरपोर्ट से यात्रियों की बोर्डिंग पास लिस्ट मंगाई है। इसके अलावा, मोहाली एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरे यात्रियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। अधिकारी यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि किस यात्री ने आखिरी बार शौचालय का उपयोग किया था या किस समय के बाद यह टिश्यू पेपर वहां पाया गया।

यह भी सामने आया है कि फ्लाइट 6ई-108 ने सुबह 9:45 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और लगभग दो घंटे की यात्रा के बाद मोहाली पहुंची। सामान्य रूप से यात्रियों की डिबार्किंग के बाद जब फ्लाइट की सफाई शुरू हुई, तभी यह संदेश सामने आया। इस तरह की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती हैं, हालांकि प्राथमिक जांच में यह शरारत लग रही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं।

फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन और स्थानीय पुलिस मिलकर जांच कर रही है। यात्रियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही, बम की झूठी धमकी देने के पीछे की मंशा और जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाने के लिए साइबर जांच समेत अन्य तकनीकी उपाय भी अपनाए जा रहे हैं। अधिकारी इस घटना को केवल एक अफवाह मानकर नहीं चल रहे, और जांच पूरी होने तक किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया गया है।

एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने यह भी बताया कि पिछले कुछ वर्षों में इस प्रकार की घटनाएं बढ़ रही हैं और कई बार यह केवल अफवाह निकलती हैं, लेकिन प्रत्येक मामले को गंभीरता से लेना आवश्यक है क्योंकि यह न केवल सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है, बल्कि इससे हजारों यात्रियों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। पुलिस इस मामले में जल्द ही कोई सुराग मिलने की उम्मीद कर रही है।

वाराणसी: पूर्व चौकी प्रभारी पर विंडो एसी उखाड़ कर ले जाने का लगा आरोप, DCP ने दिया जांच का आदेश

मैनपुरी: स्कूल वैन हादसे में छह बच्चे घायल, ड्राइवर फरार, ग्रामीणों ने बचाई जान

वाराणसी: संपत्ति विवाद में पिता और बेटी की निर्मम हत्या, बेटे और बहू पर लगा आरोप

वाराणसी: BHU कैंपस में चंदन चोरी पर NGT सख्त, सुरक्षा के बावजूद पेड़ कैसे गायब हुए, कोर्ट ने किया सवाल

सोनभद्र: पंचायत सहायक के 37 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 14 जुलाई से लिए जाएंगे आवेदन