वाराणसी: इंडिगो ने खजुराहो के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की, किराया 2570 रुपए

इंडिगो ने वाराणसी और खजुराहो के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू की, अब यात्री केवल 55 मिनट में ₹2570 में यात्रा कर सकेंगे।

Mon, 27 Oct 2025 11:00:00 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: पूर्वांचल के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने वाराणसी और खजुराहो के बीच सीधी हवाई सेवा की शुरुआत कर दी है। इस नई उड़ान से धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से दोनों महत्वपूर्ण स्थलों के बीच आवागमन आसान हो गया है। रविवार यानी 26 अक्टूबर से शुरू हुई इस सेवा का किराया फिलहाल 2570 रुपए रखा गया है। यह उड़ान केवल 55 मिनट में यात्रियों को वाराणसी से खजुराहो पहुंचा देगी।

इंडिगो के अनुसार उड़ान का समय दोपहर 1 बजकर 10 मिनट वाराणसी से प्रस्थान और दोपहर 2 बजकर 5 मिनट खजुराहो पहुंचने का तय किया गया है। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन संचालित की जाएगी। एयरलाइन ने बताया कि नवंबर माह तक इस रूट पर किराया स्थिर रहेगा ताकि अधिक से अधिक यात्री इसका लाभ उठा सकें। कंपनी जल्द ही इस उड़ान का नियमित शेड्यूल भी जारी करेगी।

इसी के साथ इंडिगो ने दिल्ली से खजुराहो के लिए भी उड़ान सेवा की शुरुआत की है। यह उड़ान सुबह 10 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11 बजकर 15 मिनट पर खजुराहो पहुंचेगी। इस उड़ान की अवधि 1 घंटे 15 मिनट निर्धारित की गई है। दिल्ली-खजुराहो रूट पर डायनमिक किराया लागू किया गया है, जो मांग के अनुसार घटता-बढ़ता रहेगा। शुरुआती पांच दिनों के लिए किराया 26 अक्टूबर को 6561 रुपए, 27 अक्टूबर को 5674 रुपए, 28 अक्टूबर को 2989 रुपए, 29 अक्टूबर को 4092 रुपए और 30 अक्टूबर को 4776 रुपए निर्धारित किया गया है। खजुराहो भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। यहां बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं। हालांकि, गर्मियों के दौरान पर्यटकों की संख्या घटने के कारण कई विमान कंपनियों ने अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर दी थीं। इंडिगो ने पहले 27 अक्टूबर 2024 को दिल्ली-खजुराहो-वाराणसी रूट पर 186 सीटों वाले एयरबस से उड़ान शुरू की थी, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने के कारण यह सेवा 29 मार्च 2025 से बंद कर दी गई थी।

वर्तमान में वाराणसी और खजुराहो के बीच इस नई हवाई सेवा की शुरुआत से न केवल पर्यटकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यटन उद्योग को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं खजुराहो से जुड़ी पुरानी उड़ानों के पुनः संचालन से स्थानीय लोगों में भी उत्साह है।

वर्तमान में खजुराहो एयरपोर्ट पर सीमित उड़ानें संचालित हो रही हैं। स्पाइसजेट की उड़ानें 31 जनवरी 2025 से बंद हैं, जबकि फिलहाल फ्लाई बिग कंपनी की 19 सीटों वाली विमान सेवा दतिया-खजुराहो-भोपाल रूट पर संचालित है। इस सेवा का उपयोग मुख्य रूप से स्थानीय यात्री करते हैं, विदेशी पर्यटक इसका लाभ कम उठाते हैं। इंडिगो की यह नई उड़ान खजुराहो के पर्यटन और वाराणसी की धार्मिक यात्रा दोनों को जोड़ने वाला नया सेतु बन सकती है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी