Sat, 05 Jul 2025 10:19:36 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
जौनपुर: जिले के केराकत थाना क्षेत्र में पुलिस और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार की रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। बीते 12 जून को कुसरना गांव में महिला से हुई चेन स्नैचिंग की वारदात के मुख्य आरोपी चन्द्रदीप पटेल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी केराकत भेजा गया और वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रही इस विशेष तलाशी अभियान के अंतर्गत जब केराकत पुलिस और स्वॉट टीम को सूचना मिली कि चेन लूट का आरोपी पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया के चौराहे के आस-पास देखा गया है, तो टीम ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देख आरोपी ने भागने की कोशिश की और खुद को घिरा पाकर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी गोली चलाई, जिससे बदमाश चन्द्रदीप पटेल पुत्र शिवलाल पटेल निवासी दनियालपुर, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।
घटना स्थल से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और 4.400 ग्राम गलाया हुआ सोना बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि लूटी गई चेन वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र स्थित काशीराम आवास में मौजूद किशन ज्वैलर्स को बेची थी। उसके इस बयान और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने संजय सेठ पुत्र स्व. शोभनाथ सेठ निवासी थानागद्दी, थाना केराकत को गिरफ्तार किया। संजय सेठ ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने लूटी गई चेन बीस हजार रुपये में खरीदी थी और बाद में उसे गलाकर रखा था। पुलिस ने उससे गलाया हुआ सोना बरामद कर लिया है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि घटना के समय दूसरा आरोपी लवकुश पाल पुत्र जयहिंदर पाल निवासी दनियालपुर, थाना शिवपुर मौके पर मौजूद था, जो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है और जल्द ही उसे भी पकड़ने का दावा कर रही है।
यह पूरी घटना 12 जून की देर शाम उस समय हुई थी, जब प्रियंका पाल, जो अपने मायके कुसरना आई थीं, अपने घर लौट रही थीं। रास्ते में दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोका, थप्पड़ मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली और हनुमान नगर चौराहे से खुज्जी मोड़ की ओर भाग निकले थे। इस दुस्साहसी वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार की अगुवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय, निरीक्षक अपराध विजय शंकर यादव, एसओजी प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह, सर्विलांस सेल से प्रवीण यादव, सरकी चौकी प्रभारी युगल किशोर राय, और क्राइम टीम से विनोद यादव की संयुक्त कार्रवाई से इस वारदात का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ वाराणसी और जौनपुर के कई थानों में गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई को जिले में अपराध के विरुद्ध बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे न सिर्फ स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है बल्कि पुलिस की सक्रियता को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिशें लगातार जारी हैं।