Tue, 07 Oct 2025 10:44:04 - By : Garima Mishra
जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव में सोमवार की रात मामूली विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। शराब के केवल 100 रुपये को लेकर शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते हिंसक रूप में बदल गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
पुलिस के अनुसार, पसेवा गांव निवासी अरविंद चौहान 48 वर्ष ने सोमवार की शाम अपने ही गांव के अलगू राम को शराब लाने के लिए 100 रुपये दिए थे। बताया जा रहा है कि अलगू शराब लाने के बाद रुपये लौटाने से बचने लगा। जब अरविंद ने पैसे वापस मांगे तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह कहासुनी गाली गलौज में बदल गई और फिर अलगू राम ने अरविंद पर हमला कर दिया।
घटना के दौरान आरोपी ने लात घूसों और किसी कठोर वस्तु से वार कर अरविंद को बुरी तरह घायल कर दिया। पत्नी गुड़िया चौहान के अनुसार, हमले के बाद अरविंद जमीन पर गिर पड़े और बेसुध हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई और जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। हालांकि रास्ते में ही अरविंद ने दम तोड़ दिया।
मृतक के परिवार में पत्नी गुड़िया, एक बेटा और दो बेटियां हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर थी, और अब इस घटना के बाद पूरा परिवार बेसहारा हो गया है। गांव के लोगों ने बताया कि अरविंद शांत स्वभाव के और मेहनती व्यक्ति थे, जो मजदूरी करके परिवार का पालन करते थे। उनकी मौत से न केवल परिवार बल्कि पूरा गांव शोक में है।
घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी त्रिवेणी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी अलगू राम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है और आगे की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि छोटे विवाद कभी-कभी कितनी बड़ी त्रासदी में बदल सकते हैं। एक सौ रुपये जैसे मामूली कारण ने एक परिवार को उजाड़ दिया और एक व्यक्ति की जिंदगी छीन ली।