Mon, 29 Sep 2025 11:46:45 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
जौनपुर: जिले के पुलिस महकमे में शुक्रवार की रात उस समय खलबली मच गई, जब एसपी डॉ. कौस्तुभ ने मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। मामला उस वक्त सामने आया जब रात्रि गश्त के दौरान लापरवाही पकड़ में आई।
दरअसल, एसपी के निर्देश पर केराकत क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजीत कुमार रजक देर रात निरीक्षण के लिए मुफ्तीगंज चौकी पहुंचे थे। अपेक्षा थी कि चौकी इंचार्ज अपने क्षेत्र में गश्त कर रहे होंगे, लेकिन मौके पर वह चौकी परिसर में आराम करते हुए मिले। रात्रि गश्त जैसी जिम्मेदारी की अनदेखी देखकर सीओ ने तत्काल फोन पर इसकी जानकारी एसपी डॉ. कौस्तुभ को दी।
सूचना मिलते ही एसपी ने बिना देर किए सख्त कार्रवाई करते हुए मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज सुनील कुमार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर करने का आदेश दे दिया। इस कदम ने पुलिस विभाग के भीतर हलचल मचा दी है और इसे एसपी की जीरो टॉलरेंस नीति का उदाहरण माना जा रहा है।
हालांकि फिलहाल मुफ्तीगंज चौकी पर किसी नए चौकी इंचार्ज की नियुक्ति नहीं की गई है। इस कारण स्थानीय स्तर पर चौकी के संचालन को लेकर पुलिसकर्मियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने पुष्टि की कि रात में निरीक्षण के दौरान चौकी इंचार्ज सुनील कुमार गश्त पर न होकर चौकी में ही मौजूद मिले थे। उन्होंने बताया कि लापरवाही के ऐसे मामलों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यही कारण है कि तत्काल कार्रवाई की गई।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि रात्रि गश्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का अहम हिस्सा है, जिसे किसी भी हाल में हल्के में नहीं लिया जा सकता। जौनपुर पुलिस कप्तान का यह कदम पुलिसकर्मियों के लिए एक सख्त संदेश माना जा रहा है कि यदि ड्यूटी में चूक हुई तो तुरंत कार्रवाई होगी।