जौनपुर: 8.50 करोड़ का सिंथेटिक ट्रैक तैयार, चार माह से उपयोग की प्रतीक्षा में

जौनपुर में 8.50 करोड़ का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक चार महीने से हैंडओवर प्रक्रिया में लंबित है, जिससे खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं।

Mon, 01 Dec 2025 16:19:22 - By : Shriti Chatterjee

जौनपुर के सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में 8.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया सिंथेटिक रनिंग ट्रैक पिछले चार महीने से उपयोग की प्रतीक्षा में है। ट्रैक पूरी तरह बनकर तैयार है, लेकिन विभागीय स्तर पर हैंडओवर प्रक्रिया लंबित होने के कारण खिलाड़ी इसका एक दिन भी उपयोग नहीं कर पाए हैं। यह देरी न केवल खिलाड़ियों में निराशा बढ़ा रही है, बल्कि जिले में खेल सुविधाओं के विकास पर भी सवाल खड़े कर रही है। निर्माण एजेंसी द्वारा सिंथेटिक लेयरिंग से लेकर लेन मार्किंग, ड्रेनेज और अंतिम फिनिशिंग तक सभी कार्य मानकों के अनुसार पूरे कर दिए गए थे। इसके बाद उम्मीद थी कि एथलीटों को जल्द ही प्रशिक्षण के लिए नई सुविधा मिल जाएगी, लेकिन तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से हैंडओवर प्रक्रिया थम गई। खिलाड़ी पुराने मैदानों में ही अभ्यास करने को मजबूर हैं जहां न तो आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं और न ही पेशेवर स्तर का माहौल मिल पाता है।

स्थानीय खिलाड़ियों ने बताया कि ट्रैक तैयार होने की खबर ने उनमें नई प्रेरणा जगाई थी। कई एथलीट जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटे हुए हैं और उन्हें उम्मीद थी कि इस ट्रैक से उनके प्रदर्शन में सुधार होगा। चार महीने की देरी ने इस उत्साह को कमजोर किया है और खिलाड़ियों का मानना है कि इतनी बड़ी परियोजना को बिना किसी स्पष्ट कारण के रोके रखना समझ से परे है। खेल प्रशिक्षकों ने भी इस स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि यदि सुविधा समय पर शुरू हो जाती तो युवा प्रतिभाएं आने वाली प्रतियोगिताओं में बेहतर तैयारी कर सकती थीं।

परियोजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सिंथेटिक ट्रैक की थर्ड पार्टी जांच कराई जानी थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। यूपीपीसीएल के जेई अजय सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और जल्द ही अंतिम रूप से हैंडओवर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उनके अनुसार औपचारिकताएं पूरी होते ही ट्रैक खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा। खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों की अपेक्षा है कि यह सुविधा अब और देर न लगे ताकि जिले की खेल प्रतिभाओं को बेहतर प्रशिक्षण का अवसर मिले और जौनपुर एथलेटिक्स प्रशिक्षण के क्षेत्र में नई पहचान बना सके।

अमेठी: बढ़ते अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त, लोग सड़कों पर चलने को मजबूर

अयोध्या: सैन्य क्षेत्र में प्रतिबंधित दवा सप्लाई करने वाला युवक पुलिस को चकमा देकर फरार

प्रयागराज में राष्ट्रीय शिल्प मेले का आगाज आज, दस दिन तक दिखेगा मिनी भारत

मोदीपुरम: वंदे भारत की चपेट में आकर सेना के नायक की मौत, पुलिस में क्षेत्राधिकार विवाद

अयोध्या: ऐतिहासिक चौक घंटाघर का कायाकल्प, दशकों बाद फिर बजेगी घड़ी की टिक-टिक