वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में न्यायाधीश का हैंडबैग चोरी, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश का हैंडबैग चोरी हो गया, जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Tue, 25 Nov 2025 13:05:56 - By : Palak Yadav

मेरठ सिटी वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के न्यायाधीश का हैंड बैग ट्रेन से चोरी हो गया। यह घटना उस समय हुई जब न्यायमूर्ति अनिल कुमार गाडी संख्या 22490 वंदे भारत एक्सप्रेस के ई वन कोच में लखनऊ से वाराणसी की यात्रा कर रहे थे। वह एक्जीक्यूटिव श्रेणी में सफर कर रहे थे और यात्रा शांत ढंग से चल रही थी। वाराणसी जंक्शन पर उतरने से ठीक पहले उन्होंने अपना हैंड बैग सीट संख्या 27 पर रखा था। उतरते समय बैग वहीं रह गया और प्लेटफॉर्म पर पहुंचने कुछ ही क्षण बाद उन्हें इसका अहसास हुआ कि बैग सीट पर ही छूट गया है।

न्यायमूर्ति जब तुरंत वापस अपनी सीट तक पहुंचे तो बैग वहां मौजूद नहीं था। बैग में हाईकोर्ट का आइकार्ड, बैंक कार्ड, चश्मा और कुछ नकदी समेत कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कैंट जीआरपी को तुरंत सूचना दी गई। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज कर लिया और कोच में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी। घटना के बाद ट्रेन के अन्य यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि का पता लगाया जा सके।

रेलवे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कई कोणों से की जा रही है। कोच में प्रवेश और बाहर निकलने वाले यात्रियों की सूची खंगाली जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि बैग किस समय गायब हुआ। वंदे भारत एक्सप्रेस में सुरक्षा व्यवस्था पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं और हाल के दिनों में विभिन्न ट्रेनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। इस मामले ने एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि एक उच्च पदस्थ न्यायिक अधिकारी का बैग सुरक्षित ट्रेन के एक्जीक्यूटिव कोच से चोरी हो जाना एक बड़ी चूक माना जा रहा है।

यात्रियों का कहना है कि वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम होने चाहिए लेकिन कई बार निगरानी कम होने से ऐसी घटनाएं हो जाती हैं। जीआरपी का कहना है कि फुटेज से जल्द ही संदिग्ध की पहचान हो सकती है और बैग की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। रेलवे प्रशासन ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।

बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता

वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश

वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण

बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत

वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास