Wed, 26 Nov 2025 20:25:54 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
नई दिल्ली/कानपुर: देश की मशहूर पान मसाला कंपनियों कमला पसंद और राजश्री से जुड़े कारोबारी परिवार में उस समय गहरा सदमा फैल गया जब परिवार की बहू दीप्ति चौरसिया (40) मंगलवार शाम दिल्ली के वसंत विहार स्थित अपने आवास में मृत पाई गईं। दीप्ति का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। दिल्ली पुलिस के अनुसार, मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने लिखा कि “प्यार नहीं, भरोसा नहीं… अब और नहीं सहन हो पाता। बेटे को मां का आशीर्वाद।” इस घटना ने न सिर्फ परिवार, बल्कि उद्योग जगत को भी हिलाकर रख दिया है।
घटनास्थल पर मिली शुरुआती जानकारी
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दीप्ति ने दुपट्टे के सहारे जान दी। घटना के समय घर में कोई और मौजूद नहीं था। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, सुसाइड नोट में किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं लिखा गया है।
मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
दीप्ति चौरसिया के मायकेवालों ने इस घटना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके भाई ऋषभ चौरसिया ने ANI से कहा कि दीप्ति की शादी वर्ष 2010 में कमला पसंद समूह से जुड़े कारोबारी कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से हुई थी। शादी के बाद से ही वैवाहिक जीवन सहज नहीं था।
ऋषभ ने आरोप लगाया कि “मेरे जीजा के कई अवैध संबंध थे। बहन को शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जाता था। 2011 में बच्चे के जन्म के बाद हमें पता चला कि जीजा और सास मिलकर उसके साथ मारपीट करते हैं। हम उसे कोलकाता ले आए थे, लेकिन सास फिर उसे वापस ले गई। प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा। मुझे नहीं पता कि यह आत्महत्या है या हत्या, लेकिन हमारी बहन को न्याय मिलना चाहिए।” उन्होंने यह भी बताया कि हरप्रीत की दूसरी शादी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक एक्ट्रेस से हुई थी, जिसकी वजह से परिवारिक तनाव कई वर्षों से बना हुआ था।
व्यापार जगत की बड़ी हस्ती का परिवार
कमला पसंद पान मसाला भारत के सबसे पुराने और बड़े ब्रांडों में से एक है। इसके संस्थापक कमलाकांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया हैं। 1973 में रजिस्टर्ड हुई यह कंपनी 1980 के दशक में गुटखा और पान मसाला के बड़े कारोबार के रूप में उभरी।
कानपुर के फीलखाना मोहल्ले की एक छोटी गुमटी से शुरू हुआ यह व्यवसाय आज अरबों रुपये की कंपनी बन चुका है।
समय के साथ कंपनी ने तंबाकू, गुटखा, इलायची, FMCG प्रोडक्ट्स, रियल एस्टेट और लोहे के व्यापार तक अपने पैर पसारे।
आज कमला पसंद (KP) ग्रुप और कमलाकांत एंड कंपनी LLP ब्रांड के मालिक हैं और बाजार में इसका पूंजीकरण 3,000 करोड़ से अधिक बताया जाता है। बाजार आंकड़ों के अनुसार, देश का पान मसाला उद्योग वर्तमान में लगभग 46,882 करोड़ रुपये का है और 2033 तक इसके 64,000 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना जताई गई है।
परिवार के वकील का बयान,“कोई आरोप नहीं, जांच का इंतजार”
कमला पसंद समूह के परिवारिक वकील राजेंद्र सिंह ने मीडिया से कहा कि यह घटना दोनों परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बताया कि “सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं है। मीडिया में कई तरह की बातें कही जा रही हैं, लेकिन अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। पुलिस की जांच जारी है और हम पूरा सहयोग कर रहे हैं। अंतिम संस्कार दोनों ही परिवारों की मौजूदगी में सम्मानपूर्वक किया जाएगा।” वकील ने यह भी कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि दीप्ति ने यह कदम क्यों उठाया।
जांच जारी, परिवार की निगाहें सच पर
फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले को सुसाइड मानकर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। चाहे वह पारिवारिक विवाद हो, प्रताड़ना के आरोप हों या अन्य कोई कारण। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आगे की दिशा तय करेगी।
दीप्ति के मायके वाले न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं, वहीं ससुराल पक्ष मीडिया में सामने आई बातों को गलत बता रहा है। दोनों तरफ भारी तनाव और पीड़ा का माहौल है।
यह मामला उद्योग जगत में प्रतिष्ठित समझे जाने वाले एक बड़े कारोबारी परिवार के भीतर चल रहे तनावों को उजागर करता है और कई गंभीर सवाल खड़े करता है, कि एक प्रतिष्ठित परिवार की बहू आखिर किस मानसिक दबाव से गुजरी कि उसे यह कदम उठाना पड़ा।