Mon, 01 Dec 2025 16:05:02 - By : Tanishka upadhyay
कानपुर: पनकी थाना क्षेत्र के अरमापुर नहर किनारे सोमवार को गोकशी की सूचना मिलने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। जंगल के बीच कच्चे रास्ते के पास बड़ी संख्या में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और विरोध जताया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार कई दिनों से इस क्षेत्र में गोकशी की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। सोमवार सुबह कार्यकर्ता जब मौके पर पहुंचे तो नहर किनारे करीब एक दर्जन से ज्यादा गोवंश के अवशेष बिखरे पाए गए। यह दृश्य देखकर कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी जताई।
सूचना मिलते ही एसीपी पनकी शिखर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को शांत करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया और क्षेत्र की बारीकी से जांच कराई। मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर अवशेषों की जांच कराई गई। प्राथमिक जांच में पता चला कि शव लगभग दो माह पुराने प्रतीत हो रहे हैं।
पुलिस टीम के लौटने के बाद जब नगरपालिका की बैकहो लोडर मशीन से अवशेषों को हटाने और डी कंपोज करने की प्रक्रिया शुरू की गई तो कार्यकर्ता फिर भड़क उठे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक मामले में मुकदमा दर्ज नहीं होता, सैंपलिंग और पोस्टमार्टम नहीं कराया जाता, तब तक शवों के अवशेषों को हटाया नहीं जाएगा।
बजरंग दल के अनूप कुमार, आयुष शुक्ला, अम्बर दुबे, रामजी और छोटू पंडित ने बताया कि एक अपाचे बाइक सवार युवक पहले इलाके में रेकी करता है, उसके बाद लोडर वाहन से गोवंश लाकर गोकशी की जाती है। उन्होंने पुलिस से आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
एसीपी पनकी शिखर ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शिकायतकर्ताओं की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और आरोपितों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।