कानपुर: पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही पर बीएलओ निलंबित, DM ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

कानपुर में विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, एक बीएलओ निलंबित।

Fri, 28 Nov 2025 14:52:23 - By : SUNAINA TIWARI

कानपुर : विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। अभियान के तहत तैनात कई बीएलओ को समय पर रिपोर्ट जमा न करने और बिना अनुमति ड्यूटी स्थल से बाहर जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों की जांच करते हुए एसीएम द्वितीय ने तथ्यात्मक रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी। रिपोर्ट में बिल्हौर क्षेत्र में तैनात सहायक अध्यापक कमल सिंह के बारे में पाया गया कि वे लगातार निर्देशों की अवहेलना कर रहे थे और एसआईआर अभियान के दौरान ड्यूटी छोड़कर घूमने चले गए थे। उनके आचरण से बूथ संख्या 176 का काम बाधित हुआ और सुपरवाइजर की रिपोर्ट में भी उनकी अनुपस्थिति की पुष्टि हुई। इसी आधार पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने निर्देश जारी किए और बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने कमल सिंह को निलंबित करते हुए बीआरसी बिल्हौर से संबद्ध किया। अधिकारी स्तर पर यह कदम संदेश देता है कि चुनावी कार्यों में की जाने वाली लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसी के साथ जिलाधिकारी ने गणना पत्रों की वापसी और अपलोडिंग में सुस्ती बरतने पर पाँच सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। इनमें जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजय विक्रम सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीरपाल सिंह, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर ज्योति यादव, किदवई नगर की बीईओ यासमीन रहमान और बिधनू क्षेत्र के बीईओ भरत कुमार वर्मा शामिल हैं। एसआईआर अभियान की ऑनलाइन समीक्षा बैठक के दौरान डिजिटाइजेशन लक्ष्य पूरा न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। समीक्षा बैठक में अजय विक्रम सिंह की अनुपस्थिति और ऑनलाइन बैठक को समय से पहले छोड़ना गंभीर लापरवाही माना गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान में देरी और अनियमितता मतदाता सूची संशोधन कार्य को प्रभावित करती है और इस कारण जिम्मेदार अधिकारियों को इस स्थिति को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाने होंगे।

इन सबके बीच कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र की बीएलओ प्रज्ञा वाजपेयी को बेहतरीन कार्य के लिए बीएलओ आफ द डे घोषित किया गया। अभियान के दौरान उनकी सक्रियता और सूचनाओं को समय पर प्रस्तुत करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। इससे अन्य बीएलओ को भी समयबद्ध तरीके से अपने कार्य पूरे करने के लिए प्रेरणा मिली है। गौरतलब है कि चार नवंबर से चार दिसंबर तक चल रहे एसआईआर अभियान को लेकर पहले ही सख्त चेतावनी जारी की जा चुकी थी लेकिन इसके बावजूद कई बीएलओ की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं दिखा। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का प्रभावी संचालन ही मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिहीन बनाने का आधार है।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की और उनसे सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि चार दिसंबर है और अब कुछ ही दिन शेष हैं। निर्धारित समय पर प्रपत्र जमा न करने वाले मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं को 2003 से संबंधित कॉलम भरने में कठिनाई आ रही है, वे केवल हस्ताक्षर कर प्रपत्र दे सकते हैं। बाकी विवरण बीएलओ स्वयं भर देंगे। जिलाधिकारी ने मतदाताओं को अंतिम तिथि का इंतजार न करने और समय रहते प्रपत्र जमा करने की सलाह दी ताकि किसी का नाम सूची से छूटने न पाए।

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक 52वां शतक

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख किया, सांस्कृतिक एकता को रेखांकित किया।

काशी में इंसानियत की मिसाल, श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा कुत्तों का सहारा

वाराणसी: अतिक्रमण से जूझ रही यातायात व्यवस्था, लाखों लोग प्रतिदिन जाम से परेशान

काशी तमिल संगमम 4.0: बीएचयू में रन फॉर केटीएस मैराथन, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा