Fri, 26 Dec 2025 11:46:45 - By : Palak Yadav
कानपुर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए शुक्रवार का दिन थोड़ी असुविधा लेकर आ सकता है। शहर के कई इलाकों में आज बिजली की आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। यह कटौती बिजली विभाग द्वारा रखरखाव और मरम्मत से जुड़े जरूरी कार्यों के कारण की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार इन कार्यों का उद्देश्य आने वाले समय में आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर और अधिक सुरक्षित बनाना है, ताकि तकनीकी समस्याओं और बार बार होने वाले फाल्ट से राहत मिल सके।
जानकारी के मुताबिक जमुनादेवी क्षेत्र में गार्डिंग कार्य किया जाना है, जिसके चलते सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। इसी तरह गंगानगर, तारा बैंड, आरबीएल पैलेस, खुशी डिपार्टमेंट, चाणक्यपुरी और नवदुर्गा मंदिर से जुड़े इलाकों में भी सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक शटडाउन प्रस्तावित है। इन क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को घरेलू और व्यावसायिक कार्यों के लिए पहले से तैयारी करने की सलाह दी गई है।
इसके अलावा सिविललाइंस, यूपी स्टॉक एक्सचेंज और ग्रीन पार्क क्षेत्र में मर्चेंट चैंबर में यूनिट की फिटिंग का कार्य किया जाएगा। इस कारण इन इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं केडीए, झकरकटी, वैष्णवी विहार, सफेद कॉलोनी, यू ब्लॉक, निराला नगर एक, शारदा नगर और विकास नगर में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे के बीच बिजली कटौती रहेगी।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह असुविधा अस्थायी है और कार्य पूरा होते ही आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। विभाग का यह भी कहना है कि मरम्मत और सुधार कार्य पूरे होने के बाद इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अधिक स्थिर और भरोसेमंद होगी। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे जरूरी कार्य पहले निपटा लें और बिजली से चलने वाले उपकरणों का उपयोग सावधानी से करें।