Wed, 03 Sep 2025 06:41:15 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
कानपुर: मंगलवार देर शाम कल्याणपुर क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धा और उत्साह के बीच निकली शोभायात्रा में अचानक हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि किन्नर समाज से जुड़ीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, मसवानपुर निवासी किन्नर मन्नत मां ने अपने आवास पर गणेश उत्सव की स्थापना की थी। मंगलवार की शाम मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया, जिसमें श्रद्धालु और किन्नर समाज के लोग डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए पनकी नहर स्थित कृत्रिम तालाब की ओर बढ़ रहे थे। जुलूस में सबसे आगे डीजे की गाड़ी चल रही थी, उसके पीछे नाचते-गाते श्रद्धालु और किन्नर समाज के सदस्य थे, जबकि मूर्ति से भरी लोडर पीछे चल रही थी।
इसी बीच पनकी नहर के पास अचानक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि लोडर चालक से गाड़ी पर नियंत्रण छूट गया और उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेरेटर दबा दिया। इससे लोडर अचानक तेज रफ्तार में आगे बढ़ा और नाचते हुए श्रद्धालुओं को कुचल दिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग चीख-पुकार करने लगे।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान अंबेडकर पुरम निवासी महिला रानी देवी की मौत हो गई। वहीं चार घायल किन्नरों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर चिकित्सक लगातार नजर बनाए हुए हैं।
एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुए इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है, जबकि किन्नर समाज के चार लोग घायल हुए हैं। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।
गणेश उत्सव जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल में हुआ यह हादसा क्षेत्र के लोगों को गहरे सदमे में डाल गया है। श्रद्धा और भक्ति से भरे इस उत्सव के बीच हुई इस त्रासदी ने सभी को झकझोर दिया है।