कानपुर: गुजैनी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की गाड़ियां बरामद

गुजैनी पुलिस ने कानपुर में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जो घरों के बाहर खड़ी कारों को चोरी कर उनके पार्ट्स बेचते थे, पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के पार्ट्स बरामद किए।

Wed, 02 Jul 2025 01:06:22 - By : MRIDUL KR TIWARI

कानपुर: शहर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गुजैनी पुलिस ने मंगलवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी घरों के बाहर खड़ी कारों को तड़के निशाना बनाकर चोरी करते थे और फिर उन्हें कटवाकर उनके पार्ट्स को दूसरे जिलों में बेच देते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फिरोजाबाद के हाजीपुरा निवासी अयूब अली, मशरूरगंज के फरीद कुरैशी और आगरा के महुआखेड़ा निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। तीनों को मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच गाड़ियों के टायर और कई अहम पार्ट्स बरामद किए हैं, जिन्हें वे बेचने की फिराक में थे।

गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि मंगलवार तड़के पुलिस टीम हाइवे पर लोहे के पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन संदिग्ध युवक वहां टहलते हुए दिखे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया। पूछताछ के दौरान तीनों ने घबराहट दिखाई और गोलमोल जवाब देने लगे। इस पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए उनकी तलाशी ली, जिसमें उनके पास से वाहन चोरी करने के उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने गुजैनी समेत बर्रा, गोविंदनगर और नौबस्ता जैसे इलाकों से कार चोरी करने की बात कबूल की।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे सुनसान इलाकों में, खासकर सीसीटीवी कैमरों से दूर खड़ी कारों को तड़के के समय निशाना बनाते हैं। चोरी करने के बाद वे तुरंत कारों को कटवाकर उनके अलग-अलग पार्ट्स दूसरे जिलों के कबाड़ी बाजारों में बेच देते हैं। पूछताछ में सामने आया कि वे अब तक कई गाड़ियों को इसी तरीके से चोरी कर चुके हैं और इससे अर्जित पैसे को आपस में बांट लेते थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है।

बुलंदशहर: महिला SHO से बदसलूकी, दो सिपाही निलंबित, घटना का वीडियो हुआ वायरल

आजमगढ़: संतानहीनता से जूझ रही महिला की झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने ली जान, पुलिस कर रही जांच

वाराणसी: शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति और वित्तीय घोटाले में 18 पर मुकदमा, पूर्व बीएसए और बीईओ समेत कई नामजद

वाराणसी: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तीन महीने पहले हुई थी शादी

एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर