Wed, 29 Oct 2025 12:52:56 - By : Tanishka upadhyay
कानपुर में बुधवार की सुबह एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जब मछलियों से भरी एक पिकअप गाड़ी अचानक पलट गई और सड़क पर चारों ओर मछलियां ही मछलियां बिखर गईं। यह घटना चौबेपुर क्षेत्र के मरियानी गांव के पास हाईवे पर हुई, जहां देखते ही देखते स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। लोग सड़क पर फैली मछलियों को उठाने के लिए दौड़ पड़े, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब सात बजे कन्नौज से कानपुर के लिए मछलियों से भरी पिकअप जा रही थी। गाड़ी में अंदर पानी से भरी ट्रे रखी गई थीं, जिनमें जीवित मछलियां रखी थीं। मरियानी गांव के पास अचानक वाहन असंतुलित होकर पलट गया। पलटते ही मछलियां सड़क पर बिखर गईं और आसपास के लोगों ने उन्हें उठाना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में पास के गांवों से भी लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे स्थिति पूरी तरह नियंत्रण से बाहर हो गई।
हाईवे पर अचानक शुरू हुई यह मछली लूट की होड़ इतनी तेज थी कि वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों को रोकना पड़ा और एक तरफ का यातायात करीब आधे घंटे तक ठप रहा। घटना की जानकारी मिलते ही चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाने का प्रयास किया। पुलिस ने पिकअप को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया और यातायात को बहाल कराया।
थाना प्रभारी आशीष चौबे ने बताया कि पिकअप में भरी सभी मछलियां कन्नौज से कानपुर विक्रय के लिए ले जाई जा रही थीं। वाहन पलटने के कारण काफी मछलियां सड़क पर बिखर गईं। कुछ ग्रामीणों ने मछलियां उठा लीं, जबकि बाकी को पुलिस ने हटवा दिया। फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई हो। पहले भी हाईवे पर पशु या खाद्य सामग्री से लदे वाहनों के पलटने पर लोग मौके पर पहुंचकर सामान उठा ले जाते हैं। इस बार मछलियों के कारण यह दृश्य और भी असामान्य था, क्योंकि सड़क पर जगह-जगह मछलियां फड़फड़ा रही थीं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं में सड़क पर भीड़ न लगाएं, क्योंकि इससे न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पिकअप चालक से घटना की विस्तृत जानकारी ली जा रही है।