कानपुर में बड़ा रियल एस्टेट फ्रॉड, बिल्डरों ने फर्जीवाड़े से 1.13 करोड़ रुपये हड़पे

कानपुर में कृष्णा होम बिल्डर्स के दो संचालकों पर फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचकर 6 लोगों से 1.13 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप, जांच शुरू।

Fri, 07 Nov 2025 12:40:32 - By : Palak Yadav

कानपुर में एक बड़ी रियल एस्टेट धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पनकी स्थित कृष्णा होम बिल्डर्स कंपनी के संचालक अविनाश पाल और मुख्तार आम दीपक मिश्रा पर छह लोगों से जमीन देने के नाम पर 1.13 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगा है। आरोप है कि दोनों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा कराया और रकम लेकर गायब हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर एडीसीपी वेस्ट कपिल देव सिंह के आदेश पर एसीपी पनकी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ताओं में कल्याणपुर निवासी संजय कुमार, कृष्ण कुमार राजपूत, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, अक्षय गुप्ता, दूरबीन सिंह और दया शंकर गुप्ता शामिल हैं। उनका कहना है कि वर्ष 2020 में आरोपियों ने कानपुर देहात के मैथा तहसील के ग्राम असई और अनूपपुर की जमीन बेचने का प्रस्ताव दिया था। जून से नवंबर 2020 के बीच छह माह में फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैनामा कराया गया। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने गाटा संख्या 396 की जगह जानबूझकर गाटा संख्या 393 दर्ज करा दी, जबकि उनके नाम पर गाटा 396 की कोई जमीन थी ही नहीं।

पीड़ितों के मुताबिक, जमीन के नाम पर दया शंकर गुप्ता से 60 लाख, शैलेंद्र गुप्ता से 8 लाख, अक्षय गुप्ता से 5 लाख, कृष्ण कुमार राजपूत से 6.65 लाख, संजय कुमार से 10 लाख और दूरबीन सिंह से 23.40 लाख रुपये लिए गए। कुल मिलाकर यह रकम लगभग 1.13 करोड़ रुपये बैठती है। सभी लोगों को भरोसे में लेकर आरोपियों ने रकम तो ले ली लेकिन न तो जमीन का कब्जा दिया और न ही पैसे लौटाए।

जब पीड़ितों ने कब्जा या पैसा वापस मांगना शुरू किया तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर पीड़ितों ने 28 अगस्त और एक सितंबर 2025 को पुलिस कमिश्नर कार्यालय में प्रार्थना पत्र भी दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अब पुलिस ने आधिकारिक रूप से मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ितों ने तहरीर में आरोप लगाया कि दीपक मिश्रा एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचना की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी ओर, कृष्णा होम बिल्डर्स के मुख्तार आम दीपक मिश्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि अक्षय गुप्ता और शैलेंद्र को जमीन का कब्जा दिया जा चुका है, जबकि संजय कुमार के 6.5 लाख रुपये बाकी हैं जिनका हिसाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि बाकी लोगों को रकम लौटा दी गई है और कुछ मामलों पर कोर्ट में मुकदमे विचाराधीन हैं। एडीसीपी कपिल देव सिंह ने पुष्टि की कि जांच एसीपी पनकी को सौंपी गई है और सभी पक्षों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी