वाराणसी: काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र फीस व परीक्षा प्रणाली को लेकर धरने पर बैठे

वाराणसी के काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र फीस बढ़ोतरी, गलत परीक्षा प्रणाली व हॉस्टल अव्यवस्थाओं के खिलाफ धरने पर बैठे हैं।

Mon, 15 Dec 2025 13:46:40 - By : Palak Yadav

वाराणसी प्रयागराज हाईवे पर स्थित काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी KIT के मुख्य गेट पर सोमवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब सैकड़ों छात्र सुबह से ही धरने पर बैठ गए। फीस परीक्षा प्रणाली और हॉस्टल से जुड़ी अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों का आक्रोश खुलकर सामने आया। कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए छात्रों ने We Want Justice और KIT हाय हाय जैसे नारे लगाए और साफ कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि प्रवेश के समय कॉलेज प्रशासन ने संस्थान को ऑटोनॉमस बताकर दाखिला कराया था लेकिन अब परीक्षाएं एकेटीयू AKTU के अंतर्गत कराई जा रही हैं। छात्रों का कहना है कि ऑटोनॉमस संस्थानों में परीक्षाएं उसी परिसर में होती हैं जबकि यहां बाहरी परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं जिससे उन्हें आवागमन और सुरक्षा से जुड़ी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि फीस में मनमाने तरीके से बढ़ोतरी की गई है प्रैक्टिकल और कोर्स पूरे नहीं कराए गए हैं और छोटी छोटी बातों पर जुर्माना लगाया जा रहा है।

स्थिति को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने सोमवार को सभी कक्षाएं रद्द कर परिसर में छुट्टी घोषित कर दी। हालांकि छात्रों का कहना है कि इस संबंध में कहीं भी आधिकारिक रूप से छुट्टी की सूचना जारी नहीं की गई है। उनका आरोप है कि कॉलेज प्रशासन आंदोलन को दबाने के लिए मनमाने ढंग से कॉलेज बंद कर रहा है। इसके बावजूद छात्र मुख्य गेट पर डटे रहे और लिखित आश्वासन की मांग करते रहे।

इसी बीच गर्ल्स हॉस्टल में दोपहर के भोजन को लेकर भी हंगामा हो गया। छात्रों का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर भोजन नहीं दिया गया जिससे नाराजगी और बढ़ गई। छात्रों ने आरोप लगाया कि हॉस्टल वार्डन श्वेता ने धमकी दी कि उन्हें भोजन और अन्य सुविधाएं नहीं दी जाएंगी। मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम राजातालाब मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन देते हुए छात्रों से धरना समाप्त करने की अपील की।

छात्रों के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे कॉलेज प्रबंधन पर विधिक कार्रवाई और पुरानी परीक्षा प्रणाली लागू करने की मांग पर अड़े रहे। बाद में एडीसीपी और एसीपी राजातालाब भी मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत शुरू की। अधिकारियों ने छात्रों की बात सुनते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि उनकी मांगों को संबंधित उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।

हंगामा बढ़ने की आशंका को देखते हुए गोमती जोन में अलर्ट जारी कर दिया गया है। एहतियातन तीन थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके। इसी दौरान छात्रों और पुलिस के बीच कुछ समय के लिए कहासुनी भी हुई लेकिन स्थिति को संभाल लिया गया। फिलहाल KIT के मुख्य गेट पर छात्रों का धरना जारी है और वे प्रशासन से लिखित आश्वासन मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

वाराणसी: वीडीए ने अवैध प्लाटिंग पर की सबसे बड़ी कार्रवाई, 33 बीघा जमीन पर चलाया बुलडोजर

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे मध्यप्रदेश CM डॉ. मोहन यादव, विधि-विधान से किया पूजन

वाराणसी: अंतर्राज्यीय गौ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत तीन गिरफ्तार, गौवंश बरामद

वाराणसी एयरपोर्ट पर घने कोहरे से विमान सेवाएं बाधित, अनुपम खेर की फ्लाइट भी निरस्त

वाराणसी में भीषण कोहरे के कारण पिकअप वाहन पलटा, चालक सुरक्षित, यातायात सुचारु