काशी विश्वनाथ धाम के नवीनीकरण के चार वर्ष पूरे, भव्य उत्सव और अनुष्ठान जारी

श्री काशी विश्वनाथ धाम के नवीनीकरण के चार वर्ष पूरे होने पर भव्य उत्सव और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए, 26 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे।

Sat, 13 Dec 2025 12:27:54 - By : Palak Yadav

श्री काशी विश्वनाथ धाम के नवीनीकरण के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर 13 और 14 दिसम्बर को भव्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पूरा धाम परिसर आकर्षक सजावट से जगमगा उठा है। दीप मालाओं रंग बिरंगी लाइटों और फूलों की साज सज्जा ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र को दिव्य स्वरूप प्रदान किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मार्गदर्शन सूचना पटल सुरक्षा प्रबंध और सेवा शिविर लगाए गए हैं ताकि दर्शन व्यवस्था सुचारू बनी रहे और भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

चौथी वर्षगांठ के दिन 13 दिसम्बर को मंदिर परिसर स्थित पंचमुखी गणेश जी के प्रांगण में वैदिक अनुष्ठानों का विधिवत शुभारंभ किया गया। पूरे दिन चले धार्मिक आयोजनों में चिरंजीवी पूजन नवग्रह पूजन मृत्युंजय पूजन हनुमान चालीसा पाठ राम रक्षा स्तोत्र पाठ चंडी पाठ गणेश पूजन वरुण पूजन और महामृत्युंजय हवन संपन्न हुआ। साथ ही शिव पंचाक्षर मंत्र Om Namah Shivay के निरंतर जप से वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। भक्तों ने इस पावन अवसर पर पूजा अर्चना कर बाबा विश्वनाथ से मंगल कामनाएं कीं।

13 दिसम्बर 2021 को लोकार्पित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ने बीते चार वर्षों में धार्मिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में एक नया अध्याय स्थापित किया है। इस अवधि में करीब 26 करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन कर चुके हैं। देश के कोने कोने से आने वाले भक्तों के साथ बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी धाम की भव्यता और आध्यात्मिक आभा से आकर्षित होकर यहां पहुंच रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम न केवल आस्था का केंद्र बना है बल्कि धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में भी निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

वाराणसी: वीडीए ने अवैध प्लाटिंग पर की सबसे बड़ी कार्रवाई, 33 बीघा जमीन पर चलाया बुलडोजर

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे मध्यप्रदेश CM डॉ. मोहन यादव, विधि-विधान से किया पूजन

वाराणसी: अंतर्राज्यीय गौ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत तीन गिरफ्तार, गौवंश बरामद

वाराणसी एयरपोर्ट पर घने कोहरे से विमान सेवाएं बाधित, अनुपम खेर की फ्लाइट भी निरस्त

वाराणसी में भीषण कोहरे के कारण पिकअप वाहन पलटा, चालक सुरक्षित, यातायात सुचारु