काशी विश्वनाथ धाम की चौथी वर्षगांठ का भव्य समारोह, मैथिली ठाकुर करेंगी शिवार्चन

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के चार साल पूरे होने पर 13-14 दिसंबर को भव्य समारोह, मैथिली ठाकुर समेत कई कलाकार देंगे प्रस्तुति।

Mon, 08 Dec 2025 11:26:40 - By : Palak Yadav

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को इस वर्ष 13 दिसंबर को चार साल पूरे होने जा रहे हैं और इस अवसर पर मंदिर प्रशासन भव्य दो दिवसीय समारोह आयोजित करने की तैयारी में है। यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें देश के कई प्रमुख कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण बिहार की भाजपा विधायक और प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर होंगी। वह 13 दिसंबर की सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत शिवार्चन के साथ करेंगी जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाएगा।

मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तिथि भारतीय पंचांग के अनुसार 14 दिसंबर थी जबकि ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 13 दिसंबर। इसी कारण दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 13 और 14 दिसंबर को मंदिर चौक पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार समारोह पहले से अधिक भव्य और सांस्कृतिक रूप से विस्तृत होगा जिसमें शास्त्रीय और लोक परंपराओं का समन्वय दिखाई देगा।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि मैथिली ठाकुर के अलावा कई अन्य कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देकर इस उत्सव को यादगार बनाएंगे। कार्यक्रम शाम चार बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगा। इसमें अंशिका सिंह, अंशुमान महाराज और शनि मिश्रा जैसे कलाकार अपने गायन से श्री विश्वनाथ दरबार में वातावरण को आध्यात्मिक रंग देंगे। लोकार्पण उत्सव के लिए किए जा रहे सभी सांस्कृतिक आयोजन शास्त्रीय और शास्त्रोक्त विधि को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं।

समारोह के दूसरे दिन 14 दिसंबर को बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक किया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर परिसर के सभी विग्रहों को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा और पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। मंदिर प्रशासन के अनुसार रुद्राभिषेक और अन्य पूजन कार्यक्रमों की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिल सके। दो दिनों तक चलने वाला यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक महत्व लेकर आएगा बल्कि काशी के सांस्कृतिक वैभव को भी नए रूप में प्रदर्शित करेगा।

वाराणसी: रामनगर किले में टिनशेड हटाने को लेकर परिवार में विवाद, पुलिस ने पहुंच कर रुकवाया कार्य

बीड में फर्जी शादी रैकेट का भंडाफोड़, दुल्हन गिरफ्तार, लाखों की ठगी का खुलासा

पाक जनरल ने पत्रकार को आंख मारी, प्रेस ब्रीफिंग में शर्मनाक हरकत से विवाद

खंडवा: सिहाड़ा गांव की जमीन वक्फ संपत्ति नहीं, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

राहुल गांधी ने वोट चोरी को बताया देशद्रोह, चुनाव आयोग पर साधा निशाना