वाराणसी: लंका पुलिस ने 25 हजार के इनामी सहित छह गो-तस्करों को किया गिरफ्तार,पुलिस टीम को मिला 25000 ₹ का ईनाम

ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत लंका पुलिस ने 25 हजार के इनामी सहित छह शातिर गो-तस्करों को गिरफ्तार किया, जो बिहार में गोवध के लिए तस्करी करते थे।

Wed, 15 Oct 2025 22:28:18 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में संचालित ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत अपराध और गैंग गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में लंका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बुधवार को एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ₹25,000 के इनामिया गैंग लीडर सुनील यादव उर्फ राजूशंकर यादव समेत छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी लंबे समय से गोवंशीय पशुओं की निर्दयतापूर्वक तस्करी कर बिहार प्रांत में वध के लिए बेचने जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त थे।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में गिरोह के सरगना सुनील यादव के अलावा उसके सहयोगी भोला यादव उर्फ विजयशंकर यादव, सत्यपाल सिंह, शुभम भारती, रतनलाल राजभर और तुलसी प्रसाद शामिल हैं। यह सभी आरोपी संगठित रूप से कार्य कर रहे थे और इनके विरुद्ध पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का गैंग चार्ट अनुमोदित किया जा चुका है तथा इनके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बुधवार सुबह नुआँव मंडी और बजबजा रोड इलाके में दबिश देकर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इससे पहले मंगलवार रात को गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा गया था, जिसकी निशानदेही पर अगले ही दिन बाकी पांच अभियुक्तों को धर-दबोचा गया।

एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि यह गिरोह पहले भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। बीते जून माह में लंका पुलिस ने इन्हीं आरोपियों को 58 गोवंशों के साथ पकड़ा था। उस समय पुलिस आयुक्त के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सुनील यादव पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था। बावजूद इसके, यह गिरोह गुप्त रूप से अपनी गतिविधियों को जारी रखे हुए था और अब छोटे स्तर पर गो-तस्करी कर अवैध कमाई कर रहा था।

लंका पुलिस की इस सटीक कार्रवाई से अपराध जगत में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र के अपराधियों पर स्पष्ट संदेश गया है कि गो-तस्करी, संगठित अपराध और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने इस सराहनीय सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कार्रवाई में शामिल टीम के उत्साह और तत्परता की प्रशंसा की। उन्होंने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹25,000 के नकद इनाम की घोषणा की है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा, रविशंकर राय, हरनारायण, राकेश सिंह, तथा सर्विलांस सेल के प्रशांत तिवारी सहित कुल 12 पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है और गिरोह से जुड़े अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश भी जारी है।

लंका पुलिस की इस सफलता ने न केवल अपराधियों के मनोबल को तोड़ा है, बल्कि यह भी साबित किया है कि वाराणसी पुलिस अपराध नियंत्रण के प्रति कितनी दृढ़ और सजग है। ऑपरेशन चक्रव्यूह की यह कार्रवाई शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक और अहम कदम मानी जा रही है।

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल