Mon, 10 Nov 2025 16:16:33 - By : Garima Mishra
लखनऊ: बंथरा थाना क्षेत्र के अन्दपुर देव गांव में सोमवार दोपहर एक 65 वर्षीय महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान ज्ञानमती के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
परिवार और स्थानीय लोगों के मुताबिक ज्ञानमती के पति कई वर्ष पहले देहांत हो चुके थे और वे अपने बड़े बेटे रामबाबू के साथ रहती थीं। सोमवार सुबह करीब दस बजे वे बिना बताए घर से निकलीं और देर तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने तलाश के दौरान गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक आम के पेड़ पर उनका शव लटका पाया। मौके पर मिले धोती के फंदे के आधार पर ग्रामीणों ने पहले उन्हें नीचे उतारा लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
पुलिस ने प्राथमिक तौर पर मामला आत्महत्या करार दिया है लेकिन स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी और किसी भी तरह की संदिग्धता पाई जाने पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने आसपास के ग्रामवासियों और परिजनों के बयान लिए हैं और इलाके में लगे किसी भी सीसीटीवी फुटेज या संदिग्ध गतिविधि के सुराग खंगाले जा रहे हैं। परिवार के साथ बातचीत में पता चला कि मृतका के दो अन्य बेटे दीपक और गणेश प्रसाद अलग रहते हैं; फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।
गांव में मृतका की अचानक मौत से शोक और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने परिवार को सांत्वना दी और अधिकारियों से अपील की कि वे मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच करें ताकि किसी भी तरह की अनिश्चितता दूर हो सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के नतीजे के बाद पुलिस आगे की तफ्तीश के बारे में सार्वजनिक सूचना देगी।