लखनऊ: जानकीपुरम में 75 वर्षीया महिला की हत्या, चोरी के इरादे से आए थे बदमाश

लखनऊ के जानकीपुरम में 75 वर्षीया वृद्धा नीलिमा श्रीवास्तव की घर में हत्या, पुलिस को चोरी के इरादे से वारदात का शक है।

Wed, 03 Dec 2025 12:05:58 - By : Tanishka upadhyay

लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां 75 वर्षीया नीलिमा श्रीवास्तव अपने घर में मृत पाई गईं। वह यशोदा पुरम कॉलोनी में अकेले रहती थीं। सुबह उनके दरवाजे के न खुलने पर पड़ोसियों को संदेह हुआ, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घर के अंदर बिखरे सामान को देखकर यह आशंका गहरी हो गई कि बदमाश चोरी के इरादे से inside आए थे और विरोध करने पर महिला की हत्या कर दी।

पुलिस टीम के पहुंचने पर जब दरवाजा खोला गया, तो घर की हालत अव्यवस्थित थी। अलमारी और अटैची खुली थीं, और सामान फर्श पर बिखरा था। इसी बीच महिला का शव कमरे में पड़ा हुआ मिला। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट सहित अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए और घर के हर कोने की जांच की।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार शाम को नीलिमा श्रीवास्तव को आखिरी बार देखा गया था। बुधवार सुबह जब वह बाहर नहीं निकलीं और दरवाजे पर कोई हलचल नहीं दिखी, तो पड़ोसी चिंतित हो उठे। खिड़की से अंदर झांकने पर उन्हें संदिग्ध स्थिति नजर आई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका सामने आई है। शरीर पर किसी तरह के संघर्ष या चोट के स्पष्ट निशान नहीं पाए गए हैं, इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो मौत के सही कारणों पर प्रकाश डालेगी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या और चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकीपुरम क्षेत्र में इस घटना से लोगों में भय का माहौल है। कई स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां बढ़ी हैं, जिसके कारण सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि किसी सुराग तक पहुंचा जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल