लखनऊ: महिला कंडक्टर ने ड्राइवर पर अश्लील बातें और धमकी देने का आरोप लगाया, FIR दर्ज

लखनऊ में एक महिला कंडक्टर ने अपने ही डिपो के ड्राइवर पर अश्लील बातें करने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है, पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की है।

Wed, 03 Dec 2025 16:15:32 - By : Yash Agrawal

लखनऊ में परिवहन निगम में तैनात एक महिला कंडक्टर ने अपने ही डिपो के ड्राइवर पर अश्लील बातें करने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. महिला कर्मचारी का कहना है कि मंगलवार को वह परिवहन मुख्यालय स्थित बैंक में थी, तभी ड्राइवर का फोन आया. फोन उठाते ही उसे समझ आ गया कि ड्राइवर शराब के नशे में है और इसके बाद वह लगातार फोन कर उसे परेशान करता रहा.

पीड़िता के अनुसार ड्राइवर आपत्तिजनक तरीके से बात कर रहा था और उसकी भाषा अत्यंत अशोभनीय थी. उसने फोन पर कहा कि बाबू सोना एक किस दे दो और यहां तक कहा कि वह बस को उसी तरह सजाएगा जैसे वह काजल बिंदी और लिपस्टिक लगाती है. महिला कंडक्टर का आरोप है कि ड्राइवर बार बार फोन कर उसका मजाक उड़ाता रहा और बदतमीजी करता रहा. इससे परेशान होकर उसने बैंक से निकलते ही फोन बंद कर दिया.

डिपो लौटने के बाद उसने पूरी बात अपने सहयोगी संविदा चालक को बताई. आरोप है कि जब सहयोगी ने ड्राइवर से इस बारे में बात की तो उसने उससे भी अभद्र भाषा में धमकी देते हुए कहा कि जो उखाड़ना है, उखाड़ लो मैं नहीं मानने वाला. इसके बाद पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत परिवहन विभाग के अधिकारियों को दी और वजीरगंज थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई.

वजीरगंज पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया है और ड्राइवर के फोन रिकॉर्ड तथा कॉल डिटेल की जांच की जा रही है. विभागीय स्तर पर भी आरोपी ड्राइवर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है. परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महिला कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है तथा इस तरह के मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

घटना के बाद विभाग के अन्य कर्मचारियों में भी चिंता का माहौल है. महिला कर्मियों ने मांग की है कि कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जाए और ऐसे मामलों में तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाए. पीड़िता का कहना है कि उसने अपने सम्मान और सुरक्षा के लिए शिकायत की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार

वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित

वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित

वाराणसी में घना कोहरा, लगातार ग्यारहवें दिन हवाई यातायात बाधित, उड़ानें रद्द