लखनऊ में गुरु चरण यात्रा का भव्य स्वागत, सीएम योगी ने राष्ट्र रक्षा का संदेश दिया

लखनऊ में गुरु चरण यात्रा का भव्य स्वागत हुआ, सीएम योगी ने गुरु परंपरा के त्याग और बलिदान को राष्ट्र सेवा का आदर्श बताया।

Tue, 28 Oct 2025 13:14:42 - By : Shriti Chatterjee

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सिख समुदाय की आस्था का प्रतीक चरण सुहावे गुरु चरण यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। यह यात्रा जोड़ा साहिब से निकली है, जो सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी और माता साहिब कौर से जुड़ी हुई है। इस पवित्र यात्रा का उद्देश्य गुरु परंपरा के त्याग, सेवा और बलिदान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहियागंज गुरुद्वारा में आयोजित समारोह में शिरकत की और कहा कि गुरु परंपरा ने भारत को न केवल आस्था का मार्ग दिया है, बल्कि राष्ट्र रक्षा और मानवता की सेवा का आदर्श भी प्रस्तुत किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिख गुरु परंपरा त्याग, बलिदान और राष्ट्र समर्पण की प्रतीक रही है। उन्होंने कहा कि गुरुओं ने हमेशा समाज को एकजुट रखने, धर्म की रक्षा करने और मानवता की सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यह यात्रा हमें उसी गौरवशाली परंपरा से जोड़ती है, जिसने भारत की संस्कृति को नई दिशा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी परंपरा में कहा गया है, “जिथे जाए बहे मेरा सतगुरु, सो थान सुहावा राम राजे।” इसका अर्थ है कि जहां भी गुरु महाराज के पावन चरण पड़ते हैं, वह स्थान रामराज्य की तरह पवित्र और पुण्यभूमि बन जाता है।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख और अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परबिंदर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। गुरुद्वारा कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री योगी का अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री ने भी गुरुवाणी सुनी और यात्रा से जुड़े सदस्यों को पटुका पहनाकर सम्मानित किया।

सीएम योगी ने कहा कि यह यात्रा केवल श्रद्धा की यात्रा नहीं है, बल्कि यह त्याग, बलिदान और राष्ट्र समर्पण की प्रेरणा देने वाली यात्रा है। उन्होंने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर यह यात्रा प्रारंभ की गई है। दिल्ली से शुरू होकर यह यात्रा देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर गुरु परंपरा के प्रति सम्मान और गर्व का भाव जागृत कर रही है।

योगी आदित्यनाथ ने सिख गुरुओं के योगदान को याद करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी से लेकर गुरु गोविंद सिंह जी और उनके चारों साहिबजादों ने धर्म, देश और मानवता की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया, वह भारत के इतिहास में अमर हो गया है। सिख गुरुओं ने अपनी साधना और सेवा के माध्यम से यह सिखाया कि राष्ट्र की रक्षा ही सच्ची भक्ति है। उन्होंने कहा कि सिख समाज का योगदान भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय अस्मिता को मजबूत करने में सदैव अग्रणी रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ का यहियागंज गुरुद्वारा विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसका संबंध गुरु तेग बहादुर जी और गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की स्मृतियों से जुड़ा है। यह गुरुद्वारा न केवल सिख समुदाय की आस्था का केंद्र है, बल्कि यह भारत की साझा संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का भी प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि गुरु महाराज के पावन चरण पादुकाएं, जो कभी अखंड भारत के हिस्से पाकिस्तान में थीं, अब पटना साहिब में स्थापित की जा रही हैं। यह गुरु परंपरा की उस विरासत को दर्शाता है जो सीमाओं से परे जाकर पूरे भारत को एक सूत्र में बांधती है।

सीएम योगी ने कहा कि यह यात्रा केवल अतीत की स्मृति नहीं है, बल्कि वर्तमान और भविष्य के लिए एक प्रेरणा है। यह यात्रा हमें सिखाती है कि त्याग और सेवा का मार्ग ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस यात्रा को राष्ट्रीय एकता और आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक बनाएं और इसे पूरे समाज तक पहुंचाएं।

कार्यक्रम के दौरान वातावरण गुरु वाणी और कीर्तन के सुरों से गूंज उठा। श्रद्धालु यात्रा में शामिल होकर भक्ति, अनुशासन और एकता का संदेश दे रहे थे। सिख समुदाय के वरिष्ठ संतों ने भी अपने विचार रखे और गुरु परंपरा की महिमा का वर्णन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंत में कहा कि भारत की महानता उसकी विविधता और आस्था में निहित है, और गुरु परंपरा ने इस विविधता को एकता में बांधने का कार्य किया है। उन्होंने सिख समाज के योगदान को नमन करते हुए कहा कि ऐसी यात्राएं देश में समरसता और आध्यात्मिक शक्ति का संचार करती हैं।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी