लखनऊ: सीवर मिक्स पानी से बीमार हुए सैकड़ों लोग, जलकल विभाग पर लापरवाही का आरोप

लखनऊ के इंदिरानगर में सीवर मिश्रित पानी की समस्या से सैकड़ों घर प्रभावित, अधिकारियों की अनदेखी पर नागरिक सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Sat, 01 Nov 2025 13:47:24 - By : Yash Agrawal

लखनऊ: इंदिरानगर सी ब्लॉक में सीवर मिक्स पानी की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है। घरों में लगातार गंदा और बदबूदार पानी आने से लोगों का जीवन दूभर हो गया है। नाराज नागरिक अब सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि अप्रैल से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन जलकल विभाग के अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं, कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

स्थानीय निवासी वीपी सिंह ने बताया कि अप्रैल से उनके इलाके में आने वाले पानी में टॉयलेट की गंदगी और सीवर का पानी मिला हुआ है। कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी केवल दिखावटी जांच कर लौट जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में लोग मजबूर होकर सीवर मिक्स पानी का उपयोग कर रहे हैं, जिससे कई लोग बीमार पड़ चुके हैं।

इसी तरह निवासी गिरधर सिंह ने कहा कि करीब 200 घर इस समस्या से प्रभावित हैं। लगातार गंदा पानी आने से घरों में दुर्गंध फैल गई है। कई बच्चों और बुजुर्गों को पेट दर्द, उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों की शिकायत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।

मनराल सिंह ने बताया कि इलाके के लोग अब थक चुके हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही, इसलिए अब लोगों ने धरना देने का निर्णय लिया है। स्थानीय लोगों ने जलकल विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक सफाई कर्मचारी मौके पर आकर सीवर लाइन की पूरी सफाई नहीं करेंगे, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

लोगों का कहना है कि उन्हें मजबूरी में बाहर से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने जलकल विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शनकारी स्पष्ट कर चुके हैं कि अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वे जिला प्रशासन के दफ्तर तक रैली निकालकर आंदोलन को और तेज करेंगे।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी